Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आते ही क्रिकेट फैंस का जोश हाई हो गया है। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 3-3 बार दोनों टीमों के बीच टक्कर हो सकती है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 9 सितंबर से यूएई में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा, वहीं फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार T20 फॉर्मेट में किया जा रहा है, ताकि टीमें साल 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 इंटरनेशनल विश्व कप की तैयारी कर सके। टूर्नामेंट का शेड्यूल आते ही हर क्रिकेट फैंस की नजरें भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर टिकी हैं।

14 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से

तय शेड्यूल के मुताबिक, 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच महामुकाबला होगा। हालांकि, पहलगाम टेरर अटैक को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा मैच भारतीय खिलाड़ी, बीसीसीआई और सरकार खेलने उतरेगी या नहीं इसका जवाब आने वाला समय ही देगा। मगर क्या आप जानते हैं, कि यदि भारत-पाक की टीम इस मुकाबले में आमने-सामने हुईं, तो एशिया कप 2025 में 3-3 बार फैंस को हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है?

10 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा भारत

दरअसल, भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप (ए) में शामिल किया गया है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा, फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। उसके बाद ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के शेड्यूल का ऐलान: यूएई में 9 से 28 सितंबर तक मुकाबला, जानें कब होगा India vs Pakistan का महामुकाबला

ग्रुप ए में मौजूद हैं यूएई और ओमान की टीम?

14 सितंबर के बाद भी टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हो सकता है। दोनों टीमें ग्रुप-4 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई दे सकती हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है, कि ग्रुप-ए में इन दोनों टीमों के अलावा यूएई और ओमान की टीमें हैं, जिनका टॉप-4 में जगह बना पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में भारत-पाक के क्वालीफाई करने की संभावना अधीक है। ऐसे में 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच टक्कर इस टूर्नामेंट में दूसरी बार देखने को मिल सकती है।

क्या तीसरी बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर?

भारत-पाकिस्तान टीम की भिड़ंत तीसरी बार भी पॉसिबल हो सकती है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज करने में सफल होती हैं, तो 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस टूर्नामेंट का माहौल और ज्यादा गर्म हो जाएगा, क्योंकि सितंबर में तीन-तीन बार महामुकाबला देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test Day 4: शुभमन गिल और केएल राहुल ने बचाई लाज, भारत अभी भी 137 रन पीछे