
India vs England 5th Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पांचवें और आखिरी दिन के खेल में इंग्लैंड को केवल 35 रनों की दरकार है। ऐसे में भारतीय टीम का जीतना मुश्किल नजर आ रहा है। अगर भारतीय टीम ये मैच हारती है, तो पिछले 93 सालों से हार का सिलसिला बरकरार रहेगा और अगर यह मैच जीतती हैं, तो इतिहास रच जाएगा। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम के इस अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में...
भारतीय टीम के 93 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत ने विदेश में जितनी भी 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली है, उसमें से वो पांचवा टेस्ट मैच नहीं जीती है। मौजूदा तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के पांचवें मैच का हाल भी यही दिख रहा है, क्योंकि भारतीय टीम को जीत की दरकार है, लेकिन इंग्लैंड जीत से केवल 35 रन दूर है। वहीं, भारतीय टीम को मैच में वापसी करने के लिए जल्दी चार विकेट चटकाने होंगे।
और पढे़ं- द ओवल में जो रूट का कमाल- संगकारा को पछाड़ा, टेस्ट इतिहास में बनाया नया मुकाम
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 349 रन अपने नाम कर लिए हैं। इसमें जो रूट ने 105 और हैरी ब्रूक में 111 रनों की पारी खेली। ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम ये मैच जीतती है, तो वह 123 सालों के इतिहास में 374 रन जितना बड़ा टारगेट हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं, अगर भारतीय टीम ये मैच जीतती है, तो 93 सालों के इतिहास को बदल देगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के पांचवें दिन अगर भारतीय टीम इस मैच में कमबैक करना चाहती है, तो भारत को बाकी बचे चार विकेट जल्दी चटकाने होंगे। फिलहाल जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवरटन बिना खाता खोले बल्लेबाजी कर रहे हैं। दो अनसेट बल्लेबाजों को आउट करना और दो बॉलर को आउट करना भारतीय टीम के लिए आसान होगा।