Ravindra Jadeja reveals Virat Kohli funny side: रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के मजेदार पहलू का खुलासा किया है। जडेजा ने बताया कि कोहली सभी क्रिकेटर्स की मिमिक्री करते हैं और टीम को हंसाते रहते हैं।
Ravindra Jadeja reveals Virat Kohli funny side: भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर जितने संयम के साथ मैच खेलते हैं, उतनी ही मजाक और मस्ती मैच के बाद करते हैं और क्रिकेटर्स एक दूसरे से स्पेशल बॉन्ड भी शेयर करते हैं। खासकर एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, रोहित शर्मा के दौर में क्रिकेटरों का एक अलग ही रूप देखने को मिला था। जहां एक तरफ कैप्टन कूल थे, तो दूसरी तरफ अग्रेशन किंग विराट कोहली। आज हम आपको दिखाते हैं रवींद्र जडेजा का एक थ्रोबैक वीडियो, जिसमें वह बता रहे हैं भारतीय टीम के उस खिलाड़ी के बारे में जो खुलेआम हर क्रिकेटर की मिमिक्री करते थे और ऐसी एक्टिंग करते थे कि देखकर हर कोई हंसी से लोटपोट हो जाता था।
रवींद्र जडेजा का थ्रोबैक की वीडियो (Indian cricket team funny moments)
इंस्टाग्राम पर king_kohli__8212 नाम से बने पेज पर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं। इस वीडियो में जड्डू पाजी बता रहे हैं कि विराट कोहली हर एक क्रिकेटर की मिमिक्री कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि टीम में कोई ऐसा प्लेयर नहीं बचा होगा, जिसकी मिमिक्री विराट कोहली को नहीं आती हो। क्रिकेट के मैदान पर भी आपने कई बार देखा होगा कि विराट कोहली दूसरे क्रिकेटरों की मिमिक्री करते हुए नजर आते थे और फील्ड का माहौल ही कुछ अलग बना देते थे। सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और 3.50 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
इस दिन मैदान पर वापसी करेंगे विराट कोहली (Virat Kohli next match 2025)
बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद आईपीएल 2025 के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का अनाउंसमेंट कर दिया। ऐसे में विराट कोहली अब भारतीय टीम के लिए केवल वनडे मैच खेलेंगे। फैंस के मन में जरूर सवाल होगा कि विराट कोहली कब मैदान पर दोबारा नजर आएंगे? तो आपको बता दें कि 17 अगस्त से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, इस मुकाबले में विराट कोहली दोबारा फील्ड पर नजर आ सकते हैं। इसके बाद 19 अक्टूबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर भी विराट कोहली भारतीय टीम के लिए वनडे मैच खेलते नजर आएंगे।
