
स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। हैदराबाद में हुए पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने अपने नाम किया और इंग्लैंड 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट में अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगा। इस बीच उत्तर प्रदेश के 30 वर्षीय अनकैप्ड स्पिनर पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। दरअसल, सौरभ कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि यह अनकैप्ड खिलाड़ी भारतीय टीम में आकर क्या कमाल करते हैं।
चोटों से जूझ रही भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम में केएल राहुल चोट के कारण फिलहाल रेस्ट पर चल रहे हैं। रवींद्र जडेजा की जगह भी वाशिंगटन सुंदर और अनकैप्ड खिलाड़ी सरफराज खान को चुना गया है। वहीं, सौरभ कुमार को भी स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। सरफराज खान एक जाना माना नाम है, उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा भी है।
कौन है सौरभ कुमार
30 वर्षीय सौरभ कुमार 2022 में श्रीलंका के खिलाफ और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा थे। वे एक बाएं हाथ के स्पिनर और बल्लेबाज भी है। 68 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद उन्होंने 290 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने 2061 रन अपने नाम किए हैं। बता दें कि सौरभ को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 10 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद 2021 में उन्हें 20 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया, हालांकि अभी तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। अब सौरभ कुमार इंग्लैंड के खिलाफ चुनौती पूर्ण टेस्ट में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।
और पढ़ें- पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की शादी, कौन हैं ये