IND V/S NZ T20: लो स्कोरिंग मैच में नहीं लगा 1 भी छक्का, गुस्साए फैंस बोले- 'टी20 का पैसा लेकर टेस्ट दिखा दिया'

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लो स्कोरिंग रहा और मैच के दौरान दर्शकों को 1 भी छक्का देखने को नहीं मिला। इससे स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा उतारा।

 

India V/S NZ 2nd T20. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच लो स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 99 रन बनाए और इसके बाद भारत को भी 100 रन बनाने के लिए 20वें ओवर की 5वीं गेंद तक इंतजार करना पड़ा। लखनऊ की पित पर इतना टर्न और बाउंस रहा कि किसी भी बल्लेबाज ने सिक्स नहीं जमाया। वहीं चौकों की संख्या भी बेहद कम रही। किसी तरह से इक्का-दुक्का रन ही बनते रहे। टी20 क्रिकेट मैच में ताबड़तोड़ रन न देख पाने की वजह से क्रिकेट फैंस नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला।

यूजर्स ने क्या-क्या कहा
भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला भले ही लो स्कोरिंग रहा लेकिन रोमांच भरपूर देखा गया क्योंकि दोनों टीमों की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। स्पिनर्स को इतनी मदद मिली को जो भी बल्लेबाज उंचा शॉट मारने गया, वह अपना विकेट गंवा बैठा। इससे बौखलाए एक यूजर ने कहा कि बीसीसीआई ने टी20 मैच का पैसा लेकर हमको टेस्ट मैच दिखा दिया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि पिच क्यूरेटर को शायद यह नहीं मालूम था कि यहां टी20 होने वाला है और उसने टेस्ट क्रिकेट के लिए पिच तैयार कर दी। एक यूजर ने तो लिख दिया कि तहजीब के शहर लखनऊ में क्रिकेटर्स को भी तहजीब दिखानी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि पहले आप, पहले आप के चक्कर में कोई भी खिलाड़ी सिक्स नहीं लगा सका।

Latest Videos

 

 

रोमांचक रहा दूसरा टी20 मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा क्योंकि भारत को 20 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 100 रनों का टार्गेट मिला लेकिन इसे अचीव करने में भारतीय टीम के पसीने छूट गए। भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और दूसरा मैच जीत लिया। तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और अंतिम मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है।

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा
लो स्कोरिंग मैच में जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम इस मैच को जीतेंगे। हालांकि यह काफी उतार-चढ़ाव वाला साबित हुए। हमने विकेट के बिहैवियर को देखते हुए रिस्क नहीं और सिंगल लेते रहे। इस तरह के विकेट पर यही सही स्ट्रैटजी है। हार्दिक ने कहा कि यहां 20-30 रन और बन जाते तो मुकाबला फंस जाता। भारत के 4 विकेट गिरने के बाद हार्दिक और सूर्या ने कोई गलती नहीं की और मैच जीतकर ही वापस लौटे।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ 2nd T20: भारत ने दूसरे मुकाबले में दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज में हुई बराबरी, इन खिलाड़ियों ने जिताया मैच

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट