IND vs NZ Final: कप्तान चला सीना तान..., रोहित शर्मा ने फाइनल में न्यूजीलैंड की बजाई बैंड, जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

India vs New Zealand Final: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम तीन बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है।

 

Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। इस मुकाबले में भारत को 50 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे मेन इन ब्ल्यू ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों का योगदान दिया। वहीं, केएल राहुल ने भी नाबाद 34 रन बनाए और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। आईए इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।

न्यूजीलैंड के आगे दीवार बन गए भारतीय स्पिन गेंदबाज

फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 50 ओवर में कीवी ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। उनके अलावा माइकल ब्रेसबेल ने भी 53 रनों की पारी खेली। वहीं, रचिन रविंद्र 37, ग्लेन फिलिप्स 34, विल यंग 15 और टॉम लैथम ने 14 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी में स्पिनरों ने कमाल कर दिया। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि शमी और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

Latest Videos

भारतीय बल्लेबाजों ने 6 गेंद शेष रहते ही जीत लिया मैच

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इसे 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने धाकड़ शुरुआत की ऑफ 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस के बल्ले से 48 रन निकले। केएल राहुल 34, शुभमन गिल 31, अक्षर पटेल 29 और हार्दिक पांड्या 18 और रविंद्र जडेजा ने 9 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसबेल ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा कायल जेमिसन और रचिन रविंद्र को 1-1 विकेट मिला।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान