IND vs NZ Final: कप्तान चला सीना तान..., रोहित शर्मा ने फाइनल में न्यूजीलैंड की बजाई बैंड, जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

Published : Mar 09, 2025, 10:16 PM IST
ROHIT SHARMA

सार

India vs New Zealand Final: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम तीन बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है। 

Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। इस मुकाबले में भारत को 50 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे मेन इन ब्ल्यू ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों का योगदान दिया। वहीं, केएल राहुल ने भी नाबाद 34 रन बनाए और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। आईए इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।

न्यूजीलैंड के आगे दीवार बन गए भारतीय स्पिन गेंदबाज

फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 50 ओवर में कीवी ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। उनके अलावा माइकल ब्रेसबेल ने भी 53 रनों की पारी खेली। वहीं, रचिन रविंद्र 37, ग्लेन फिलिप्स 34, विल यंग 15 और टॉम लैथम ने 14 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी में स्पिनरों ने कमाल कर दिया। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि शमी और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

भारतीय बल्लेबाजों ने 6 गेंद शेष रहते ही जीत लिया मैच

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इसे 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने धाकड़ शुरुआत की ऑफ 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस के बल्ले से 48 रन निकले। केएल राहुल 34, शुभमन गिल 31, अक्षर पटेल 29 और हार्दिक पांड्या 18 और रविंद्र जडेजा ने 9 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसबेल ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा कायल जेमिसन और रचिन रविंद्र को 1-1 विकेट मिला।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL