Champions Trophy 2025 का चैंपियन बना भारत, होली के पहले देशभर में दिवाली जैसी जश्न, जमकर आतिशबाजी

Published : Mar 09, 2025, 10:03 PM ISTUpdated : Mar 09, 2025, 10:11 PM IST
Champions Trophy India become champion

सार

आईसीसी चॅम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर मैच को जबरदस्त अंदाज में फिनिश किया। 

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) ने न्यूज़ीलैंड (New Zealand) को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया। शहर से लेकर गांव तक भारत माता के जयकारे के साथ दिवाली जैसे पटाखे फोड़े गए।

 

देशभर में दिवाली जैसा माहौल

भारत के ऐतिहासिक जीत के साथ ही देशभर में दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, अहमदाबाद समेत देश के कोने-कोने में क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे जलाकर और भारत माता की जय के नारे लगाकर जश्न मनाया। लोगों ने सड़कों पर उतरकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), श्रेयस अय्यर सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों के तारीफों के पुल बांधे।

 

 

मुंबई के मरीन ड्राइव, दिल्ली के कनॉट प्लेस और कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पर बड़ी संख्या में प्रशंसक इकट्ठा हुए। कई जगहों पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।

टीम इंडिया की जीत के बाद नागपुर में फैंस सड़कों पर उतर आए।

 

दिल्ली भी जीत के जश्न में जोरदार तरीके से शामिल हुई है।

 

सपनों के शहर मुंबई में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए फैंस

 

 

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल