
Glenn Philips fearless catch of Virat Kohli: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज न्यूजीलैंड और भारत का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत हुई। पहले शुभमन गिल आउट हुए फिर रोहित शर्मा पवेलियन लौटे। टीम को बड़ा झटका उस समय लगा, जब अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे विराट कोहली को एक हैरतअंगेज कैच ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले कोहली इस मुकाबले में भी अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे और आते के साथ चौका लगाया। लेकिन, अंत में मैट हेनरी की गेंद पर वह कैच आउट हो गए।
दरअसल, भारतीय बल्लेबाजी में पारी के 7वें ओवर में मैट हेनरी गेंदबाजी करने आए और ओवर को चौथी गेंद पर सामने विराट कोहली खड़े थे। उन्होंने आउटसाइड में बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली, जिसे विराट प्वाइंट को दिशा में कट मारकर चौका लगाने का प्रयास किया। लेकिन, उधर ग्लेन फिलिप्स क्षेत्ररक्षण कर रहे थे, जिन्होंने गेंद को उड़कर अपने हाथों में पकड़ लिया। अपनी दाईं साइड में उड़कर उन्होंने कोहली को बाहर भेज दिया। इस गेंद पर चौका लिखा हुआ था। इसी तरह विराट अपने 300वें वनडे मुकाबले में केवल 11 रन बनाकर आउट हुए।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले 3 कप्तान, इस स्थान पर रोहित शर्मा
विराट कोहली के आउट होने के बाद पूरे मैदान पर सन्नाटा छा गया। ग्लेन फिलिप्स के जबरदस्त कैच को देख सभी भारतीय फैंस स्तब्ध रह गए। इतना ही नहीं, कोहली को सपोर्ट करने आईं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मायूस हो गईं। पहली बार अनुष्का इस टूर्नामेंट में दुबई स्टेडियम में विराट को सपोर्ट करने के पहुंची थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। फिलिप्स के कैच को देख अनुष्का भी विश्वास नहीं कर पाईं। उनक रिएक्शन को देख ऐसा लग रहा था, जैसे मैदान पर कोई सुनामी आ गई हो।