वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मैच में विराट कोहली ने शानदार शतकीय (Virat Kohli 50th Century) पारी खेली है। विराट ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा और 117 रन बनाकर आउट हुए।
Virat Kohli 50th Century. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ा है। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ते हुए महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ल्डकप जैसे बड़े मंच पर सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में विराट कोहली का यह 50वां शतक क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगा। विराट ने शतक बनाने के बाद महान सचिन तेंदुलकर का अभिवादन किया लेकिन लाइमलाइट विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा ने चुराई। एक तरफ विराट के शतक पर पूरा देश झूम रहा था तो दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा फ्लाइंग किस के जरिए विराट के शतक को चीयर कर रही थीं। वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन से विराट कोहली का स्वागत किया।
Virat Kohli 50th Century: विराट कोहली ने तोड़े सचिन के 3 रिकॉर्ड
भारत के लिए रन मशीन का काम करने वाले चेस मास्टर ने पहली लिटिल मास्टर यानि सचिन तेंदुलकर के तीन रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विराट कोहली ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत की तरफ से पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। इस शतक के साथ ही विराट ने सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और 50 शतक लगा दिए। विराट ने दूसरा रिकॉर्ड एक विश्वकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का तोड़ा है। इससे पहले सचिन 673 रन बनाकर नंबर 1 पर थे लेकिन अब विराट ने 2023 में सचिन से ज्यादा रन बना दिए हैं। विराट ने तीसरा रिकॉर्ड भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सेमीफाइनल खेलने का बनाया है।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: डेविड बेकहम से लेकर रणवीर कपूर तक...जानें कौन-कौन से सितारे पहुंचे वानखेड़े