India vs New Zealand 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। कीवी टीम की हालात इस मैच में बेहद खराब है। टीम इंडिया के चिता फील्डर रविंद्र जडेजा ने एक अद्भुत कैच लेकर सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित कर दिया है। पहली 7 गेंदों पर ही कीवी ओपनर्स पवेलियन की ओर लौट गए। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
25
डेरिल मिशेल और यंग की साझेदारी
न्यूज़ीलैंड के 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद पिछले मैच की तरह एक बार फिर विल यंग और डेरिल मिशेल ने मिलकर पारी को संभाला और धीरे-धीरे कीवी को मैच में वापस लाया। दोनों मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एकदम ठीक से और संभलकर बल्लेबाजी करते रहे। दूसरे वनडे के हीरो मिशेल ने धैर्य और समझदारी के साथ पारी को आगे ले जा रहे थे, दूसरी ओर से यंग थोड़ी तेज गति से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देख हर कोई हैरान हो गया।
35
जडेजा का अद्भुत कैच
टीम इंडिया की ओर से पारी के 13वें ओवर में तेज गेंदबाज हर्षित राणा गेंद डालने आए। उनके सामने विल यंग 41 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे थे। पहली गेंद को हर्षित ने आउटसाइड द ऑफ हार्ड लेंथ डाली। जवाब में बल्लेबाज ने जोर से कट मारने का प्रयास किया, लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े थे रविन्द्र जडेजा। उनके दाहिने साइड से गेंद आग की तरह निकल रही थी, मगर उन्होंने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए कैच लपक लिया और इस तरह यंग की पारी का अंत हो गया।
45
भारत की धमाकेदार आगाज
इंदौर में टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में मैच का आगाज किया है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में आए अर्शदीप सिंह ने हेनरी निकल्स को बिना खाता खोले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद डेवोन कॉन्वे ने को हर्षित राणा ने तुरंत एक धाकड़ गेंद पर चलता कर दिया। डेवोन ने 5 रन बनाए। इस मैदान में मैच जीतने के लिए कम से कम 320 का स्कोर जरूरी हो जाता है, लेकिन न्यूज़ीलैंड का यहां तक पहुंचना आसान नहीं है।
55
सीरीज का निर्णायक मैच
3 मैचों की खेली जा रही इस वनडे सीरीज में यह निर्णायक मैच खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे में कीवी ने पलटवार करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम 2-1 से सीरीज जीतेगी। टीम इंडिया की सम्भावना काफी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि शुरुआत धमाकेदार हुई है।