Team India Under 19 CWC 2026: अंडर 19 विश्व कप का आगाज टीम इंडिया ने दमदार अंदाज में किया है। ग्रुप स्टेज के पहले 2 मुकाबलों में मेन इन ब्लू ने शानदार जीत दर्ज की है। पिछले मैच में बांग्लादेश को धूल चटाकर सुपर 6 में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।
टीम इंडिया के जूनियर खिलाड़ियों ने अंडर 19 विश्व कप 2026 में अपने प्रदर्शन से चौंकाया है। ग्रुप स्टेज के पिछले 2 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में मेन इन ब्लू ने यूएसए को मात दी, उसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश को DLS मेथड से धूल चटाई। इस जीत के साथ ही भारतीय यूथ टीम ने सुपर 6 में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।
25
टेबल में नंबर वन पर इंडिया
अंडर 19 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया ग्रुप बी में खेल रही है। भारत के अलावा इसमें USA, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड की टीम है। भारतीय टीम ने USA और बांग्लादेश को शिकस्त दे दी है और अब ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को कीवी के साथ खेला जाएगा। अंक तालिका में इंडिया टॉप पर बनी हुई है। उनके 2 मैचों में 2 जीत के बाद 4 प्वाइंट हैं, जबकि नेट रनरेट +1.878 है। पूरे टूर्नामेंट की टीम में टीम इंडिया टॉप पर सबसे पहले क्वालीफाई की है।
35
कैसे बनाई सुपर 6 में जगह
टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के पहले 2 मुकाबलों में जीत दर्ज करके सुपर 6 में जगह बनाई। वहीं, बाकी 15 टीमों के साथ फिलहाल ऐसा नहीं है। उनमें से कुछ ने अपने ग्रुप में अभी या तो एक भी मैच नहीं खेला या सिर्फ 1 मुकाबला खेला है। इतना ही नहीं भारत की तरह दो खेले हैं तो जीत में भी की है। वहीं, भारतीय टीम ने ग्रुप बी में दोनों मैच जीतकर 4 अंक लेकर सुपर सिक्स में जगह पक्की कर ली। अब तीसरा मैच जीत लेती है तो भारतीय टीम टेबल टॉप पर रह सकती है।
45
सुपर 6 का गणित क्या कहता है?
फैंस के दिमाग में सुपर 6 को लेकर काफी सवाल दिमाग में चल रहे हैं। मतलब, सुपर सिक्स में कैसे मुकाबले होंगे? या सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा? हम आपको बताते हैं कि सभी 4 ग्रुप स्टेज में से 3-3 (टेबल में टॉप 3) रहने वाली टीमों को 6 में जगह मिलेगी। अब उसके बाद चारों ग्रुप में से 6-6 टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा।
55
सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?
सुपर 6 में सभी टीमों को 2-2 मुकाबले खेलने का मौका दिया जाएगा, क्योंकि एक ग्रुप में 3 टीमें ही रहेंगी। उसके बाद सेमीफाइनल में जगह सुपर 6 में से टॉप दोनों ग्रुपों में से 2-2 टीम बनाएगी। यानी टीम इंडिया को सुपर 6 में 2 मैच जीतने होंगे, फिर टॉप 2 में रहकर सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। भारत को अब सेमीफाइनल में जाना है, तो कम से कम 2 और मुकाबले जीतने होंगे।