IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली ने ढहा दिया न्यूजीलैंड का किला, टीम इंडिया की ऐसी जीत नहीं देखी होगी!

Published : Jan 11, 2026, 09:41 PM ISTUpdated : Jan 11, 2026, 10:01 PM IST

India vs New Zealand 1st ODI: वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की है। विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी ने न्यूजीलैंड का बैंड बजा दिया। 3 मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे निकल गई है। 

PREV
16
पहला मैच बना एंटरटेनिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला काफी एंटरटेनिंग बना है। BCA स्टेडियम वडोदरा में फैंस का इस मैच में फूल पैसा वसूल हो गया है। भले ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अंत समय में अपने नाम कर लिया, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने मैच में जान फूंक दी थी। चलिए हम आपको बताते हैं, कि इस मैच में ऐसा क्या हुआ?

26
भारत ने जीता टॉस

नए साल की शुरुआत में टीम इंडिया नए स्टेडियम वडोदरा में खेल रही थी। इस मैच में लंबे समय बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वनडे में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए मेहमान टीम न्यूजीलैंड को आमंत्रित किया। गिल का फैसला हालांकि शरुआत में सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि हेनरी निकल्स और डेवोन कॉन्वे के बीच पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई।

36
न्यूजीलैंड ने बना दिए 300

न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रनों का आंकड़ा 50 ओवर में छू लिया। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल ने 71 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 84 रन बनाए। उनके अलावा हेनरी निकल्स ने 62 और डेवोन कॉन्वे ने 56 रनों का योगदान दिया, जिसके चलते कीवी एक अच्छे स्कोर की नींव रख दी।

46
विराट कोहली का धमाल

जवाब में 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को एक बार फिर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े, जिसमें रोहित के बल्ले से 26 रन निकले। असली मजा तब आया, जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए किंग विराट कोहली की एंट्री हुई। उसके बाद गिल के साथ मिलकर विराट ने मोर्चा संभाल लिया।

56
विराट ने रच दिया इतिहास

विराट कोहली ने बल्लेबाजी में आते ही इतिहास रच दिया। सिर्फ 25 रन बनाते ही 28000 रनों का आंकड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट में छू लिया, उसके बाद 42 रन तक पहुंचकर कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्के लगाए। उनके रहते हुए टीम इंडिया जीत के करीब आ गई थी।

66
हर्षित राणा और केएल राहुल का फिनिश

अंत में ऐसा लग रहा था, कि टीम इंडिया के लिए मैच फंस जाएगी, जब विराट कोहली के बाद रविन्द्र जडेजा और श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, हर्षित राणा ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर मैच का रुख मोड़ दिया। लास्ट में केएल राहुल का अनुभव भारतीय टीम के काम आई और मैच जीत गई। यह मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ।

Read more Photos on

Recommended Stories