
Abrar Ahmed apologies on Shubman Gill: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा है। पहले क्रिकेट टीम 5 दिन के भीतर टूर्नामेंट से बाहर हो गई, उसके बाद पूरा पाक का ही इससे सफाया हो गया। भारत और पाकिस्तान को भले ही लोगों ने महामुकाबला बताया, लेकिन मैच के दौरान ऐसा लग रहा था, कि कोई लोवर टीम आकर खेल रही हो। उस मैच के दौरान कई सारे मोमेंट्स देखने को मिले, जिसमें शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले अबरार अहमद का नाम भी शामिल था। पाक स्पिनर के द्वारा की गई हरकत किसी को पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर लताड़ लगनी शुरू हो गई। अब खिलाड़ी ने माफी भी मांग ली है।
दरअसल, मैच के दौरान शुभमन गिल को शानदार गेंद पर अबरार अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसके बाद उनका रिएक्शन चौंकाने वाला था। अबरार ने गिल को आंखे दिखाई और जाने का इशारा किया। हालांकि, शुभमन की ओर से किसी तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिला। कोहली भी वहीं मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं कहा और अपना गेम खेलते रहे और शतक लगाकर मैच जिताया। अब अपनी हरकत पर पाक खिलाड़ी ने माफी मांगी। उनका कहना है कि वह उनका स्टाइल है और यदि किसी को इससे ठेस पहुंचा हो, तो क्षमा कर दें।
अबरार ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली ने मैच के बाद उनसे कुछ दो शब्दों में बोला। उन्होंने बताया कि "विराट मेरे से बोले, तूने अच्छी गेंदबाजी की। मैं उन्हें अपना आइडियल मानता हूं। मैं अंडर 19 से कहता आ रहा हूं कि एक दिन उनके सामने गेंदबाजी करूंगा। उनकी फिटनेस कमाल की है। वह जिस तरह से विकेटों के बीच में भागते हैं, वह देखने लायक समय होता है। यह काबिलियत उन्हें एक बड़ा खिलाड़ी बनाता है।" जिसके बाद उनकी गलतियां भी माफ हो गईं। अबरार ने विराट की फिटनेस और रन भागने वाली एफर्ट्स की बात भी कही।
23 मार्च को हुए मुकाबले में अबरार अहमद और विराट कोहली के बीच सामना हुआ। इस दौरान उन्होंने 30 गेंद डाली और 16 रन खाए। विराट ने भी अच्छी गेंदबाजी को सम्मान देते हुए खेला और शानदार 100 रन नाबाद बनाए। अंतिम क्षण तक उन्होंने टीम इंडिया का साथ नहीं छोड़ा और मैच खत्म करके ही दम लिया। गिल के बल्ले से भी 46 रनों की अच्छी शुरूआत भरी पारी निकली थी।