
Abrar Ahmed-Shubman Gill: बीते रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिला। इस मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया के हाथों पड़ोसी पाक को हार का मुंह देखना पड़ा। 6 विकेट से भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। भले ही ब्लॉकबस्टर मैच खत्म हो गया है, लेकिन इसके चर्चे अभी भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हो रहे हैं। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट करने के बाद आंखें दिखाई, जिसके बाद फैंस काफी भड़क गए और इस खिलाड़ी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए।
दरअसल, टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल 46 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और 18वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद आए। जिसमें पहली गेंद पर सामने खड़े विराट कोहली ने सिंगल लिया और स्ट्राइक गिल के पास चला गया। गिल ने दूसरी गेंद को डिफेंस किया। लेकिन, उसके बाद तीसरी गेंद पर अबरार ने कमाल की डिलीवरी डाली और गिल के डिफेंड को तोड़ती हुई सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी। अबरार की शानदार बॉल ने गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जैसे ही वह आउट हुए, वैसे ही अबरार ने गिल की ओर इशारा करते हुए आंखें दिखाई। हालांकि, बल्लेबाज ने पलटकर जवाब नहीं दिया। लेकिन, फैंस उनके पीछे भूखे शेरों की तरह पड़ गए और सोशल मीडिया पर आग लगा दी। आईए फैंस की प्रतिक्रियाएं देखते हैं।
IND vs PAK: 5 कारण जिसके चलते पाकिस्तान को भारत के हाथों झेलनी पड़ी करारी हार
शुभमन गिल इस समय लाजवाब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी और 52 गेंदों पर 46 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले। इससे पहले भी बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और अंत तक खड़े रहकर टीम को मैच जिताया था। गिल का शानदार फॉर्म चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए अच्छा रहने वाला है। अभी न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है। उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
IND vs PAK: चूड़ियां पहन लो पाक क्रिकेटर... पाकिस्तान की हार पर फैंस का गुस्सा