IND vs PAK: भारत के बिछाए जाल में आज फंसेंगा पाकिस्तान, गौतम गंभीर ने पकड़ ली कमजोरी, प्लेइंग 11 में होंगे 3 बड़े बदलाव!

Published : Feb 23, 2025, 10:29 AM ISTUpdated : Feb 23, 2025, 08:36 PM IST
ind vs pak

सार

IND vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस मैच में नई रणनीति के साथ आ सकते हैं। ऐसे में इस बार कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकता है। 

IND vs PAK Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया बांग्लादेश को इसी मैदान पर हरा चुकी है और अब पाक की बारी है। पड़ोसी को धूल चटाने के लिए भारतीय टीम लगातार रणनीति बनाने में लगी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया प्लान के हिसाब से तैयारी कर रही है। हेड कोच गौतम गंभीर की नजर भी टीम पर टिकीं हैं। उनके प्लान के अनुसार, पाक के खिलाफ कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईए हम आपको बताते हैं, कि क्या 3 बदलाव होने की संभावना है।

1. गेंदबाजी को लेकर 1 या 2 बदलाव की उम्मीद

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी, तो गेंदबाजों ने शुरुआत में 5 विकेट जल्दी गिरा दिए। लेकिन, उसने बाद दो बल्लेबाज क्रीज पर जम गए और 150 रन से अधिक की साझेदारी कर ली। इस स्थिति में भारतीय गेंदबाज उनका विकेट निकालने में असफल रहे। मिडिल फेज में 3 स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। जबकि 1 मात्र तेज गेंदबाज हर्षित राणा थे। अब पाकिस्तान के सामने गौतम गंभीर की नजरें एक तेज गेंदबाज पर हो सकती है। जिसमें कुलदीप को बाहर करके अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में रखा जा सकता है।

IND vs PAK: आज दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच मचेगा घमासान, एक क्लिक में पढ़ें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

2. केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन को लेकर बदलाव

पिछले कुल मैचों में केएल राहुल को नंबर 6 पर उतारा जा रहा है। उनकी जगह 5 नंबर पर अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिल रहा है, इसके पीछे की मुख्य वजह बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन है। लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ पटेल नहीं चले थे। वहीं, राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। अब पाकिस्तान के सामने गौतम गंभीर अपनी बेंच स्ट्रेंथ के साथ उतारना चाहेंगे और राहुल को नंबर 5 पर वापस बैक किया जा सकता है।

3. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है भारत

भारत और पाकिस्तान का मैच में खिलाड़ियों के ऊपर भी काफी प्रेशर होता है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके बोर्ड पर बड़ा टोटल लगाना चाहेंगे। साथ ही, बड़े टारगेट का दबाव पाकिस्तान के ऊपर देना चाहेंगे। पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड ने ऐसा ही किया था, जिसके चलते मैच में पाक को हार मिली। गौतम गंभीर इस विषय के बारे में भी काफी सीरियस होकर सोच रहे होंगे।

AUS vs ENG: जोस इंगलिस ने इंग्लैंड को किया नेस्तनाबूद, ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। 

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात