
IND vs PAK Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में 2025 में आज भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने ने चेज करते हुए 100 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 50 ओवर में 242 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 42.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है, तो वहीं पाकिस्तान की टीम अब इस रेस से बाहर हो चुकी है। इसी बीच आईए जानते हैं कि ऐसी कौन सी 5 बड़ी वजह रही, जिसके चलते भारत इस मैच को जीतने में कामयाब हुआ।
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उसे उल्टा साबित कर दिया। शुरूआत 9.2 ओवर में 47 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के दोनों ओपनर आउट हो गए। जिसमें बड़ा विकेट बाबर आजम का रहा, जिन्होंने 23 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को मिडिल ऑर्डर में रन बनाने नहीं दिए, जिसका फायदा टीम को मिला। भले ही सउद शकील और रिजवान ने 104 रनों की साझेदारी की, लेकिन उसके लिए 144 गेंदों का सामना किया।
पाकिस्तान एक समय थोड़ी अच्छी स्थिति में दिख रहा था। लेकिन जैसे ही रिजवान 151 रन के स्कोर पर आउट हुए, उसके बाद एक के बाद एक आठ विकेट गिर गए। 90 रनों के अंदर पूरी टीम सिमट गई। जिसके चलते पाकिस्तान 241 ही बना सकी।
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की। पहले रोहित शर्मा ने तेज 20 रन बनाए और फिर शुभमन गिल 46 रन बनाए। जिसके चलते टीम को अच्छी शुरुआत मिली।
लंबे समय से फॉर्म में नहीं दिख रहे विराट कोहली अचानक से लय में लौट आए और पाकिस्तान के खिलाफ तांडव कर दिया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और अंत तक खड़े रहकर मैच की जिताया।