'तुम्हारे बाप-दादा...,' कोहली का पाकिस्तान पर विराट सर्जिकल स्ट्राइक, जावेद अख्तर ने की तारीफ, फैन के रिप्लाई ने फेर दिया पानी

Published : Feb 24, 2025, 04:10 PM ISTUpdated : Feb 24, 2025, 04:11 PM IST
Javed akhtar Virat kohli

सार

IND vs PAK: दुबई में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाक को लगभग बाहर कर दिया। विराट कोहली की शतकीय पारी पर जावेद अख्तर ने शानदार ट्वीट किया। लेकिन, फैन के रिप्लाई ने उनका दिमाग गरम कर दिया। 

Javed Akhtar tweet on Virat Kohli: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया। जिसके बाद विश्वभर में मौजूद भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। सभी ने टीम इंडिया की जीत पर जमकर बधाइयां दी। अब इस लिस्ट में फेमस गीतकार और राइटर जावेद अख्तर ने भी भारत की तारीफ की है। उन्होंने विराट कोहली की सराहना करते हुए शानदार ट्वीट किया। जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ गया। हालांकि, बाद में जावेद ने ट्रोलर्स को भी जवाब दे दिया।

दरअसल, भारतीय टीम की जीत के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने अपने X हैंडल पर ट्वीट किया। विराट कोहली की तारीफ करते हुए कलाकार ने लिखा कि “विराट कोहली, जिंदाबाद!!, हम सब को आपके ऊपर काफी ज्यादा गर्व है।”

जावेद अख्तर के कमेंट पर एक यूजर की टिप्पणी

जावेद के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी कर दी। उसने लिखा "जावेद, बाबर आजम का बाप विराट कोहली है। बोलो जय श्री राम।" इस कमेंट के बाद उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी। जावेद ने लिखा कि “मैं तो सिर्फ ये कहूंगा, तुम नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे। तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है।”

भारत-बांग्लादेश पहुंचाएगा पाकिस्तान को सेमीफाइनल में, पहले मांगनी होगी रहम की भीख, एक क्लिक में जानें पूरा समीकरण

एक और यूजर ने जावेद अख्तर को उकसाया

इतने के बाद भी यूजर्स चुप नहीं बैठे और एक यूजर ने लिखा कि "आज सूरज कहां से निकला, अंदर से दुख हुआ है आपको।" इस रिप्लाई के बाद भी जावेद ने उत्तर दिया। उन्होंने लिखा कि "बेटा जब तुम्हारे बाप और दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे, तब मेरे आजादी के लिए जय और काला पानी का था। मेरी रगों में देश प्रेम का खून है और तुम्हारे में अंग्रेजों के नौकरानों वाला खून है। इस अंतर को मत भूलो।"

विराट कोहली ने पाकिस्तान पर किया सर्जिकल स्ट्राइक

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 100 रनों की लाजवाब नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले। उन्होंने कमाल की क्लास दिखाई। साथ ही, विराट फॉर्म में भी वापस लौट आए। कोहली के बल्ले से करियर का 82वां शतक निकला। वहीं, वनडे में उनके नाम अब 51 शतक हो चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान के सामने उन्होंने सबसे तेज 14000 वनडे रन भी बना दिए।

'आंख दिखाता है...,' गिल को आउट करने के बाद अबरार अहमद ने दिखाई आंखें, फैंस ने बजा दी पाकिस्तानी गेंदबाज की बैंड

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL