IND vs PAK: इज्जत की हो गई मिट्टी-पलीद, पाकिस्तान की हार पर फूटा पाक फैंस का गुस्सा- देखें वीडियो

Social media reaction on India vs Pakistan match: हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं, लेकिन जो जीता हुआ मुकाबला हार जाए उसे क्या कहते हैं ये पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पूछो।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला फुल ऑन रोमांच से भरा रहा। 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच t20 वर्ल्ड कप का मुकाबला हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने हारी हुई बाजी को पलट कर अपने पक्ष में कर लिया और 6 रन से जीत दर्ज की। वहीं, पाकिस्तान की टीम जीता हुआ मुकाबला भी हार गई। इस पर पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा चढ़ गया और सोशल मीडिया पर उनके तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं कि किस तरह से पाकिस्तान फैंस अपनी टीम से नाराज नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान की हार पर नाराज फैंस

Latest Videos

ट्विटर (X) पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच खूब ट्रेंड हो रहा है और मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है। ट्विटर पर jaggirmRanbir नाम से बने हैंडल पर एक शख्स का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह कह रहा है कि हमने जीत की, पार्टी की और जश्न मनाने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन वक्त और हालात कैसे बदल गए....

 

 

 

 

इरफान पठान ने रिट्वीट किया वीडियो

ट्विटर पर Deepak Paswan नाम से बने हैंडल पर पाकिस्तानी फैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे रिट्वीट करते हुए इरफान पठान ने लिखा- बुमराह आप मेरे हीरो हैं।

 

 

तो वहीं ट्विटर पर पाकिस्तान की हार पर फैंस का गुस्सा इस कदर फूटा की एक फैन बोलता नजर आया की फैमिली देखती है, यहां में गाली नहीं दे सकता, नहीं तो मैं पाकिस्तानी टीम को खूब गाली देता।

 

 

गुस्से में फेंके तरबूज

पाकिस्तान की हार से नाराज एक पाकिस्तानी फैन ने गुस्से से आग बबूला होकर तरबूज ही फेंकने शुरू कर दिए। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- टीवी नहीं तोड़ सकते... इस बार तो विकल्प अब वॉटरमेलन है। 32 इंच टीवी की कीमत = 36,459 PKR। यार टीवी से सीधे तरबूज पर आ गए।

 

 

फैंस बोले- ओवर कॉन्फिडेंट हो गए पाकिस्तानी खिलाड़ी

तो ही पाकिस्तान की हार पर कुछ फैंस मैच एनालिसिस करते नजर आए और कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बहुत जल्दी ओवर कॉन्फिडेंट हो गए और उन्हें लगा कि वह इतने छोटे स्कोर को हासिल कर ही लेंगे।

 

 

ट्रैक्टर बेचने पर हुआ पछतावा

पाकिस्तानी फैन भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए अपना ट्रैक्टर बेचकर न्यूयॉर्क पहुंचा था और उसके बाद उन्हें किस तरीके से पछतावा हुआ इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

जीती हुई बाजी हार गया पाकिस्तान

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पहले उसे अमेरिका से हार मिली। उसके बाद भारत ने उसे छह रन से हराया। दरअसल, इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन का लक्ष्य पाकिस्तान टीम को दिया, लेकिन पाकिस्तानी टीम इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 113 रन बनाएं। इसके बाद पाकिस्तान की हार पर फैंस आग बबूला होते दिखें।

और पढ़ें- भारत बनाम पाकिस्तान मैच की दीवानगी हो तो ऐसी, न्यूयॉर्क में मुकाबला देखने के लिए पाक फैन ने बेचा ट्रैक्टर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना