सार
India vs Pakistan match: भारत बनाम पाकिस्तान मैच को देखने के लिए एक पाकिस्तानी फैन ने ढाई लाख का टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर भी बेच दिया, जिससे वह बाद में बहुत निराश हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार, 9 जून 2024 को t20 वर्ल्ड कप का 19 वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। इस मैच की टिकट 3000 अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब ढाई लाख के आसपास थी। जिसे खरीदने के लिए एक पाकिस्तानी फैन ने अपना ट्रैक्टर तक बेच दिया और ढाई लाख रुपए की टिकट लेकर वह मैच देखने के लिए आया। लेकिन अपनी टीम को गेम जीतते हुए नहीं देख सका, जिसके बाद वह खूब निराश हुआ।
पाकिस्तान की हार से दुखी फैन
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद नासाउ काउंटी स्टेडियम के बाहर का दृश्य देखने लायक था और वहां नीले रंग का समुद्र नजर आ रहा था। ढोल नगाड़ों पर भारतीय फैंस डांस करते हुए नजर आ रहे थे। इस बीच एक पाकिस्तानी फैन पर सबकी नजर गई, जिसने 3000 अमेरिकी डॉलर का टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया। लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीतते हुए नहीं देख सका। मीडिया से बात करते हुए इस शख्स ने कहा कि मैंने ढाई लाख रुपए का टिकट खरीदने के लिए ट्रैक्टर बेच दिया। जब हमने भारत का स्कोर देखा, तो हमने नहीं सोचा था कि हम यह गेम हारने वाले हैं। हमने सोचा कि यह मैच हम जीत जाएंगे, लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद लोग निराश हो गए। उसके बाद पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
भारत बनाम पाकिस्तान महा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस समय मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन का छोटा स्कोर पाकिस्तान टीम को दिया। लेकिन पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 113 रन ही बना पाई। इसके चलते भारतीय टीम ने छह रन से यह मैच अपने नाम कर लिया और t20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, पाकिस्तान को अमेरिका के बाद भारत से भी करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे पाकिस्तान फैंस बेहद नाराज नजर आएं।