
IND vs PAK, Under 19 Asia Cup 2025 Final: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने विशाल टारगेट भारत के सामने रखा है। 50 ओवर में 8 विकेट खोकर पाक के बल्लेबाजों ने 347 रन बना दिए हैं और अब टीम इंडिया के सामने 348 रनों का लक्ष्य है। फाइनल में आज तक कितना बड़ा स्कोर चेज नहीं हुआ है। अगर भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करनी है, तो पहली बार इतिहास रचना होगा। पाक की ओर से समीर मिन्हास ने सबसे खतरनाक पारी खेली है। उन्होंने ही इस फाइनल की तस्वीर बदल दी है।
भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास ने लाजवाब शतक लगाया। वो सिर्फ 100 रनों से ही संतुष्ट नहीं हुए, बल्कि 150 के पार चले गए और 113 गेंदों पर 172 रन बना दिए। उन्होंने इस पानी के दौरान 17 चौके और 9 छक्के मारे हैं। इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। कोई ऐसा गेंदबाज नहीं रहा, जिनके ऊपर समीर ने प्रहार नहीं किया। मैदान में चौके और छक्कों की बरसात कर डाली। उनके अलावा अहमद हुसैन ने (56), उस्मान खान जूनियर (35), एफ यूसुफ (19), एच जहूर (18), एम शयन (7), निकाब सफीक (12)*, एम सैयाम (13)* और अब्दुल सुबन ने (2) रनों का योगदान दिया।
और पढ़ें- AUS vs ENG: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ जीत, इंग्लैंड को हराकर एशेज पर जमाया कब्जा
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के जमकर कुटाई हुई है। किशन कुमार सिंह ने 5 ओवर में 50 रन दिए। आयुष म्हात्रे ने 5 ओवर में 35 रन दिए। हालांकि, दीपेश देवेन्द्रन को 3 सफलता मिली, लेकिन 10 ओवर में 83 रन लुटाए। खिलन पटेल किफायती रहे। उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हेनिल पटेल ने 10 ओवर में 62 रन देकर 2 बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि कनिष्क चौहान ने 10 ओवर में 72 रन दिए और 1 विकेट लिए।
भारतीय टीम को यदि पाकिस्तान के खिलाफ 348 रनों का विशाल स्कोर फाइनल में हासिल करना है, तो उनके लिए सबसे बड़ी उम्मीद वैभव सूर्यवंशी होंगे। वैभव का बल्ला पिछले 1 साल में जमकर बोला है। उन्होंने यूएई के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 95 गेंद पर 171 रन बनाए थे। इसके अलावा मलेशिया के खिलाफ भी 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, सेमीफाइनल में श्रीलंका के सामने 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन अब किताबें वेदांत में टीम इंडिया को मुकाबला जीतना है, तो वैभव को एक विशाल शतक लगाना होगा।