IND U19 vs PAK U19: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच काफी लंबे समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब सवाल यह है कि क्या भारत जीतने पर ट्रॉफी लेगा?
India Under 19 vs Pakistan Under 19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। अब ऐसे में फैंस के दिमाग में लगातार एक ही सवाल उठ रहा है कि अगर भारत ट्रॉफी जीत जाता तो क्या होगा? क्या एक बार फिर वही नजारा देखने को मिलेगा, जो मेंस सीनियर एशिया कप फाइनल में हुआ था या फिर कहानी कुछ अलग होने वाली है? यह सवाल ट्रॉफी लेने और न लेने से जुड़ा है। 8 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता, लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली। अभी वो वो दुबई में ही है। क्या फिर वही होगा?
क्या टीम इंडिया को नहीं मिलेगी ट्रॉफी?
दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल भिड़ंत जारी है। इससे पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भी दोनों टीमों का सामना हुआ था। उसे मुकाबले में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। फाइनल रिजल्ट के बाद में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है। अब अगर टीम इंडिया या मुकाबला अपने नाम कर लेती है, तो क्या ट्रॉफी अवॉर्ड शो के दौरान दी जाएगी, क्योंकि हो सकता है कि इस बार भी मोहसिन नकवी ही खिताब देने स्टेज पर आएं।
सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली थी ट्रॉफी
28 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच सीनियर एशिया कप का फाइनल मुकाबला हुआ था। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिला था, लेकिन अंत में भारतीय टीम ने बाजी मार ली। ट्रॉफी लेने के लिए जब सूर्यकुमार यादव आए, तब सामने मोहसिन नकवी थे, ऐसे में सूर्या ने उसे नहीं लिया। टीम के कप्तान स्टेज पर भी नहीं आए। मोहसिन यदि एसीसी अध्यक्ष भी होते तो चल सकता था, लेकिन वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ वहां की सरकार में मंत्री भी रहे हैं। सूर्या ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए उनके हाथों से ट्रॉफी लेना सही नहीं समझा।
और पढ़ें- शुभमन गिल T20 World Cup 2026 से क्यों हुए बाहर? ये हैं 3 सबसे बड़ी वजह
हैंड शेक को लेकर ICC ने दिया बड़ा बयान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी खेल में राजनीति को लाना नहीं चाहती है। यह नियम जूनियर क्रिकेट टीमों पर भी सब तरीके से लागू है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ICC ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी नियम का पालन करने का आदेश दिया है। लेकिन, इस तरह से ग्रुप स्टेज के मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था, इस तरह से फाइनल में भी ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है। उसके बाद ट्रॉफी के दौरान भी कुछ अजीबोगरीब सीन देखने को मिल सकते हैं।
और पढ़ें- टूटने से बचा Virat Kohli का ये भयंकर रिकॉर्ड! अभिषेक शर्मा सिर्फ इतने रन रह गए दूर
