IND vs PAK: 5 कारण जिसके चलते पाकिस्तान को भारत के हाथों झेलनी पड़ी करारी हार

Published : Feb 23, 2025, 11:36 PM IST
ind vs pak

सार

IND vs PAK: दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं, इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान अब बाहर हो चुका है। भारत से हार के कई कारण रहे, आईए उसपर एक नजर डालते हैं। 

IND vs PAK: दुबई में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि टूर्नामेंट होस्ट कर रही पाकिस्तान बाहर हो गई है। पाकिस्तान की हार में कई सारे कारण रहे। शुरूआत से लेकर अंत तक कहीं भी पाकिस्तान की टीम इस मैच में भारत से आगे निकलती हुई नजर आई। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में कमियां उजागर हो गईं। इसी बीच आईए ऐसे 5 कारण जानते हैं, जिसने पाक की झोली में हार डाल दी।

1. ओपनिंग बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए बाबर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बेहद खराब शुरुआत की। बाबर आजम और इमाम उल हक के स्लो स्टार्ट किया। जिसके कारण पावरप्ले में टीम का स्कोर काफी कम रहा। साथ ही, अनुभवी बल्लेबाज बाबर जिनका वनडे औसत 50 से ऊपर का है वो 23 रन बनाकर आउट हो गए। उसके तुरंत बाद इमाम भी रन आउट का शिकार बने।

2. मिडिल ऑर्डर में काफी स्लो स्कोरिंग

पाकिस्तान की बल्लेबाजी केवल पावरप्ले ही नहीं, बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी काफी स्लो रही। मोहम्मद रिजवान और शकील ने तीसरे 104 रनों की साझेदारी की, लेकिन उसके लिए 144 गेंदों का सामना किया। जिसके चलते प्रेशर काफी बढ़ गया और एक के बाद एक बल्लेबाज रन बनाने के चक्कर में पवेलियन लौट गए।

पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद 6 दिन की छुट्टी पर विराट कोहली, अचानक क्यों लिया बड़ा फैसला?

3. तेज गेंदबाजी में नहीं दिखी धार

पाकिस्तान को अपनी तेज गेंदबाजी पर काफी ज्यादा नाज रहता है। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो भी उजागर हो गया। शुरूआत में ही गिल और रोहित ने बाउंड्री की बरसात कर दी। शाहीन शाह और नसीम शाह को जमकर कूटा। हालांकि, शाहीन ने रोहित को आउट किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

4. भारत के मुकाबले स्पिन गेंदबाजी साधारण

पाकिस्तान टीम भारतीय बल्लेबाजों को मिडिल ऑर्डर में भी आउट नहीं कर सकी। स्पिन गेंदबाजी में किसी भी तरह की क्वालिटी नजर नहीं आई। हालांकि, अबरार ने शुभमन गिल को अच्छी गेंद पर जरूर आउट किया। लेकिन भारतीय स्पिनरों की तरह उनकी गेंदबाजी में लय नहीं दिखी।

5. विराट कोहली को आउट करने में नाकामयाब

पाकिस्तान के सामने हमेशा से विराट कोहली का बल्ला चलता है और ऐसा ही एक बार फिर हुआ। उन्होंने 100 रनों की पारी खेली और मैच को खत्म कर दिया। इस मैच से पहले विराट खास फॉर्म में नहीं थे। उसके बावजूद भी पाकिस्तान के पास कोहली को आउट करने का कोई प्लान नहीं दिखा और उनके सामने कोई गेंदबाज कुछ नहीं कर पाए। जिसके चलते वो मैच निकाल कर ले गए।

IND vs PAK: 5 बड़ी वजह जिसके चलते पाकिस्तान को हराने में कामयाब हुआ भारत

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL