ICC Champions Trophy 2025: भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद राजनेताओं ने इस तरह दीं बधाईयां

Published : Feb 23, 2025, 11:33 PM ISTUpdated : Feb 23, 2025, 11:50 PM IST
India Vs Pakistan

सार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में खेले गए मैच में विराट कोहली के नाबाद 100 रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। 

IND Vs PAK Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में मैच हुआ। इस शानदार मैच में टीम इंडिया ने मेजबान पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 100 रनों की पारी खेली। पाकिस्तानी टीम के 50 ओवर्स में 242 रनों के लक्ष्य को भारत ने 42.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। देश के विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता भी इस जीत पर टीम इंडिया को खूब बधाईयां दे रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा: एक इलेक्ट्रिफाइंग प्रदर्शन!! अच्छा खेला टीम इंडिया. आपने दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर सभी को गौरवान्वित किया है। आपके भविष्य के मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

 

 

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत की जीत पर बधाई देते हुए लिखा: टीम इंडिया की शानदार जीत! टीम वर्क और लचीलेपन की एक बेहतरीन मिसाल, जिसमें कोहली का शतक सबसे आगे रहा। भारतीय क्रिकेट के लिए धड़कने वाले हर दिल के लिए एक शानदार जीत!

 

 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ यूं दी टीम इंडिया को बधाई…
 

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी टीम इंडिया को कुछ इस तरह दी बधाई

 

 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीम इंडिया ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा: ICCChampionsTrophy 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को बधाई! विराट कोहली को उनके शानदार शतक के लिए बधाई, जिन्होंने अपने अनुभव और कौशल से टीम का नेतृत्व किया। यह मैच टीम वर्क का एक बेहतरीन उदाहरण था, जिसमें हर खिलाड़ी ने जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका निभाई। आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएँ, और उम्मीद है कि टीम जीत की इस लय को आगे भी जारी रखेगी।

 

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी टीम इंडिया को बधाई दी
 

 

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।

 

 

बिहार के नेता प्रतिपक्ष आरजेडी के तेजस्वी यादव ने टीम इंडिया को बधाई दी।

 

 

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बधाई देते हुए कहा कि ICC चैंपियनशिप ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत! इस जीत के लिए बधाई। कोहली को उनके शानदार शतक के लिए बहुत-बहुत बधाई!

 

 

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया: जश्न में डूबा पूरा देश, हर ओर पटाखों की आवाजें और भारत माता के जयकारे, देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL