
1st T20I Probable Playing 11 India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला उड़ीसा के बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा। इस सीरीज में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की वापसी होने वाली हैं। टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन अब T20 में वो वापसी करने के लिए तैयार है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी वापसी होने वाली है। आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन अब T20 इंटरनेशनल में भारत की सलामी जोड़ी बदलने वाली है। अब शुभमन गिल पूरी तरह से फिट है और उनके साथ अभिषेक शर्मा भी T20 खेलते नजर आएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे और बड़े रन स्कोर बोर्ड पर लगाना चाहेंगे।
और पढे़ं- IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
भारतीय मिडिल ऑर्डर की कमान संभालने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ही तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की टीम में एंट्री तय है। तिलक वर्मा वनडे के साथ T20 में भी भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। जितेश शर्मा को भले ही अभी इंटरनेशनल फॉर्मेट में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन आईपीएल में वो अपनी काबिलियत सबके सामने साबित कर चुके हैं।
पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अपने तीन ऑलराउंडर पर दांव लगा सकती है। इसमें हार्दिक पांड्या की वापसी तय है, इसके अलावा शिवम दुबे और अक्षर पटेल भी गेंद और बल्ले से कमाल कर सकते हैं और मैच का रूप बदलने में माहिर है।
तेज गेंदबाजी में भारतीय टीम अपने दो सबसे बड़े गेंदबाजों को टीम में शामिल कर सकती है। जिसमें जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढे़ं- IPL Flashback: 2022 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।