
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 30 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए डू ऑर डाई वाला सिचुएशन है, जबकि अफ्रीकी टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम के पास सीरीज ड्रॉ करवाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, उन्हें हर हाल में जीतना ही होगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत के अलावा टीम इंडिया के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। सीरीज सिर्फ 2 मैचों की खेली जा रही है और एक मुकाबला तेंबा बावुमा की अगुवाई वाली अफ्रीकी टीम अपने नाम कर चुकी है। उनके पास इस मैच को जीतना या ड्रॉ करवाने का विकल्प है, लेकिन भारत को हार तो दूर की बात, बराबरी भी नहीं कर सकते। उन्हें जितना ही होगा, क्योंकि अगर हारे तो सीरीज गंवानी पड़ेगी। इसके अलावा ड्रॉ भी हुआ, उस स्थिति में भी दक्षिण अफ्रीका 1-0 से ट्रॉफी ले लेगी।
और पढ़ें-ईडन गार्डन में हार के बाद फूटा दादा का गुस्सा, गंभीर से की शमी की टीम में वापसी की मांग
इसके अलावा भारतीय टीम पहली बार गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट खेलने उतर रही है। आज तक एक भी इंटरनेशनल टेस्ट मैच यहां नहीं खेला गया है। ऐसे में गिल एंड कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। यहां अब तक सिर्फ टी20i और वनडे क्रिकेट खेले गए हैं। ऊपर से साउथ अफ्रीका की टीम पिछले मैच में चैंपियन वाली परफॉर्मेंस देकर आ रही है। भारत से जीता हुआ मैच छीनकर टीम गुवाहाटी पहुंची है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बड़ा प्रेशर भी होगा।
भारतीय टीम पर 25 साल के बाद टेस्ट सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। साउथ अफ्रीका इससे पहले 2000 में भारतीय सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब हुई थी। साल 1999-2000 में हुए टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में उनके पास 2 दशक के बाद इतिहास को दोहराने का अवसर है। वहीं, इस बार अफ्रीका को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए सिर्फ ड्रॉ करने की जरूरत है।
और पढ़ें- साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?