
India South Africa ODI Ticket Price: इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मुकाबला 12 से 16 नवंबर तक खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद भारत को 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इसका दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय स्टार प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे। तो अगर आप भी ये मैच देखना चाहते हैं, वो भी कम से कम कीमत में तो चलिए हम जानते हैं कि कैसे आप इस मैच की टिकट केवल ₹800 में खरीद सकते हैं।
3 दिसंबर को रायपुर में होने वाले भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैच की टिकट के लिए बीसीसीआई ने अनाउंसमेंट कर दिया है। 22 नवंबर से शाम 5:00 बजे से ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा और 24 नवंबर को आप ऑफलाइन टिकट स्टेडियम में जाकर भी बुक कर सकते हैं। इन टिकट में स्टूडेंट्स के लिए काफी बड़ा डिस्काउंट दिया गया है। सभी स्टूडेंट्स को भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैच की टिकट केवल ₹800 में मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए टिकट खरीदने के दौरान अपनी स्टूडेंट आईडी दिखानी होगी।
और पढ़ें- IND vs SA, 2nd Test: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?
3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस होने के चलते बीसीसीआई ने बड़ी अनाउंसमेंट की है और सभी दिव्यांग लोगों की एंट्री इस मैच में एकदम फ्री होगी।
ये भी पढे़ं- IND vs SA: वो 5 कारण जिसके चलते कोलकाता में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैच के लिए स्टैंड की टिकट 1500, 2500, 3000 और 3500 में मिलेगी। इसके अलावा सिल्वर टिकट 6000, गोल्ड टिकट 8000 और प्लेटिनम टिकट 10000 की है। वहीं, अगर आप कॉर्पोरेट बॉक्स में बैठकर इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ₹20000 देना होगा। लेकिन अगर आप स्टूडेंट है, तो आप 1 टिकट केवल ₹800 में खरीद सकते हैं।