साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

Published : Nov 18, 2025, 08:59 AM IST
India WTC Final qualification

सार

How India Can Reach In WTC Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम WTC फाइनल में कैसे पहुंच सकती है, एक नजर डालते हैं पूरे रोड मैप पर... 

WTC 2025 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सभी टीम एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पहले ही मुकाबले में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ईडन गार्डन में हुए इस मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अब WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को क्या करना होगा, इसके लिए आइए एक नजर डालते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पूरी लिस्ट पर-

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने 3 मुकाबले खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 36 प्वाइंट्स के साथ वो नंबर वन पर है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 3 मैच खेले हैं जिसमें उसे 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर पर है, उसने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में जीत, 3 में हार और 1 मैच ड्रॉ भी रहा।

और पढ़ें- क्या आप जानते हैं? रोहित और हरमनप्रीत की ये 5 बातें हैं एक जैसी

भारत ने खेलें सबसे ज्यादा मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 8 मैच खेल चुकी है, जबकि बाकी की तीनों टीमों ने उससे आधे से भी कम टेस्ट मैच खेले हैं। प्वाइंट्स के हिसाब से देखा जाए तो भारत ज्यादा मैच खेलने के कारण प्वाइंट्स में बाकी टीमों से आगे है, उसे अब तक 52 प्वाइंट्स मिल चुके हैं। हालांकि, विनिंग परसेंटाइल ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से बहुत कम है। इसी के चलते भारत चौथे नंबर पर है।

कैसे फाइनल में पहुंचेगा भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अभी 3 सीरीज और खेलनी है, जिसमें उसे 10 टेस्ट मैच खेलने होंगे। इसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचा हुआ एक टेस्ट मैच भी है। इसके अलावा 6 और टेस्ट मैच भारत को अपने ही घर में खेलने है। घरेलू मैदान पर होने वाले सभी मैचों में भारत को जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, विदेश में जाकर खेले गए चार टेस्ट मैच में बराबरी करनी होगी। तब जाकर भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का सपना पूरा होगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारत के मुकाबले

  • भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेलना है।
  • भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी।
  • 2 टेस्ट मैच भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने हैं।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज भारत में होगी।

ये भी पढ़ें- कैसी है शुभमन गिल की हालत, क्या गुवाहाटी टेस्ट के लिए होंगे अवेलेबल?

इन टेस्ट मैचों में भारत को 7 में जीत और 2 मैच ड्रॉ चाहिए। तब भारत का विनिंग परसेंटाइल 64-65 के करीब होगा। वहीं, 7 जीत, 1 ड्रॉ और 2 हार के बाद भारत के 140 प्वाइंट्स और परसेंटाइल 64.81 होगा, इसमें भी वो क्वालीफाई कर सकता है। बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो सीजन में फाइनल तक पहुंच चुका है। हालांकि, दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड