Shubman Gill Health Update: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गर्दन की चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत कैसी है और क्या वो दूसरे टेस्ट के लिए अवेलेबल होंगे आइए जानते हैं...

Shubman Gill Discharged From Hospital: भारतीय कप्तान शुभमन गिल भारत बनाम साउथ अफ्रीका कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उनकी गर्दन पर चोट लगी थी। जिसके चलते वो रिटायर्ड हर्ट हो गए और उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो होटल पहुंच गए हैं। लेकिन, क्या वो दूसरा टेस्ट मैच खेल पाएंगे और उनकी गर्दन का दर्द कैसा है आइए जानते हैं...

डॉक्टर की निगरानी में है शुभमन गिल

रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन को भले ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लेकिन वो होटल में डॉक्टर की कड़ी निगरानी में रहेंगे, बीसीसीआई और डॉक्टर की टीम उन पर नजर रखेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है, वो चल फिर सकते हैं। अपनी गर्दन को घुमा सकते हैं, लेकिन थोड़ा दर्द है। जिसके चलते गुवाहाटी टेस्ट मैच में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।

और पढ़ें- IND vs SA: वो 5 कारण जिसके चलते कोलकाता में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

क्या दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे शुभमन गिल

रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल का गुवाहाटी में होने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के साथ जाना मुश्किल है। हालांकि, उनके खेलने या ना खेलने पर अभी संशय बना हुआ है, ये आने वाले 2 से 3 दिनों में उनकी रिकवरी पर डिपेंड करता है, कि वो दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं?

ये भी पढ़ें- कितने अमीर है भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल

कैसे लगी थी शुभमन गिल को चोट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने 4 रन भी बनाए, लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद साइमन हार्मर की दूसरी गेंद को लॉन्ग स्वीप पर उन्होंने जड़ा, लेकिन उस शॉर्ट की ताकत से उनके शरीर में एक व्हिपलैश जैसा लगा। शुभमन गिल ने तुरंत अपनी गर्दन के पीछे हाथ रखा और दर्द से तड़पने लगे, उन्हें सिर हिलाने में भी दिक्कत हो रही थी। इसके बाद मैदान पर तुरंत फिजियो आए, उन्होंने 3 गेंदे और खेली, लेकिन उसके बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। शुभमन गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनसे मिलने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी पहुंचे।