ईडन गार्डन में हार के बाद फूटा दादा का गुस्सा, गंभीर से की शमी की टीम में वापसी की मांग

Published : Nov 17, 2025, 10:27 AM IST
Sourav Ganguly slams Gautam Gambhir

सार

Sourav Ganguly Slams Gautam Gambhir: कोलकाता टेस्ट मैच में भारत की करारी हार के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर पर निशाना साधा और ये भी बताया कि किस खिलाड़ी को टीम में लाना चाहिए।

India vs South Africa Kolkata Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम केवल 93 रनों पर ही आउट हो गई और 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हेड कोच को सलाह दी और बताया कि प्लेइंग 11 में उनसे कहां कौन सी गलती हो रही है।

प्लेइंग 11 में होनी चाहिए इस क्रिकेटर की वापसी

सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को सलाह देते हुए कहा कि अगर टीम इंडिया को बेहतरीन परफॉर्मेंस देनी है, तो बुमराह के साथ मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग 11 में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुमराह, सिराज और शमी पर भरोसा रखना होगा, उन्होंने कहा कि शमी इस टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर है। हालांकि, वो घरेलू क्रिकेट में लगातार एक्टिव है। उन्होंने 64 टेस्ट मैच में 239 विकेट अपने नाम किए हैं। आखिरी बार उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था, इसके बाद से उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

और पढ़ें- IND vs SA, 2nd Test: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?

कैसी है शुभमन गिल की हालत, क्या गुवाहाटी टेस्ट के लिए होंगे अवेलेबल?

साउथ अफ्रीका के सामने फेल रही भारतीय टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मुकाबले की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 159 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 अक्षर पटेल ने 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। पहली पारी में भारतीय टीम 189 रन बना पाई, जिसमें से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ पाया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 153 बनाए, जवाब में भारतीय टीम 93 रनों पर ढेर हो गई और 30 रनों से ये मैच गंवा दिया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर
IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड