IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा

Published : Dec 14, 2025, 10:15 PM IST
India vs South Africa 3rd T20i

सार

IND vs SA 3rd T20i: तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंद दिया है। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 118 रनों का लक्ष्य आसानी से चेज कर लिया। अभिषेक शर्मा का बल्ला इस मैच में जमकर बोला।  

India vs South Africa 3rd T20i: धर्मशाला में खेले गए तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को 117 रनों पर समेट दिया। जवाब में 118 रनों के लक्ष्य को आसानी से 1 विकेट खोकर हासिल किया। मेन इन ब्लू ने बल्ले और गेंद दोनों से लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। अभिषेक शर्मा का बल्ला फिर गरजा और एक शानदार पारी खेली, जबकि शुभमन गिल के बल्ले से भी रन निकले हैं।

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम

तीसरे टी20i में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने काफी संघर्ष करते हुए नजर आए। यही वजह है, कि पूरी टीम 20 ओवर में 117 रनों पर ढेर हो गई। एडम मारक्रम टीम की ओर से अकेले लड़े और 46 गेंदों पर 6 चौके, 2 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेवोनेन फरेरा ने 15 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। एनरिक नार्किया ने 12 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। क्विंटन डी कॉक (1), रीजा हेंड्रिक्स (0), डेवाल्ड ब्रेविस (5), ट्रिस्टन स्तब्स (9) कॉर्बिन बॉश (4), मार्को जेनसन (2), लुंगी एनगिडी (2)* और बार्टमैन ने (1) रन बनाए।

और पढ़ें- IND vs SA 3rd T20i: टीम इंडिया की Playing XI से 2 खिलाड़ी आउट, जानें आज का टॉस कौन जीता?

भारतीय गेंदबाजों ने धर्मशाला में ढाया कहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिए, हर्षित राणा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया, वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 बल्लेबाजों को जाल में फंसाया, कुलदीप यादव ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को भी 1-1 सफलता मिली। हार्दिक ने 3 ओवर में 23, जबकि दुबे ने 3 ओवर में 21 रन दिए।

भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से किया चेज

118 रनों के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने ओवर में चेज कर लिया। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और पहले ओवर में 16 रन बटोरे। उन्होंने 18 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 194.44 का रहा। उनके आउट होने तक टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ चुकी थी। उसके बाद शुभमन गिल और तिलक वर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया। गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 28 रन बनाए। वहीं, तिलक ने 26* रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट हुए। 

और पढ़ें- 1000+ रन, 100 विकेट... हार्दिक पांड्या बने टी20i के बादशाह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aiden Markram Wife: खूबसूरती में परी से कम नहीं एडन मारक्रम की वाइफ, काम सुन चौंक जाएंगे
1000+ रन, 100 विकेट... हार्दिक पांड्या बने टी20i के बादशाह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास