IND vs SA 3rd T20i: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला आज खेला जा रहा है। मुकाबला की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:00 से होगी। 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीम में एक-एक की बराबरी पर खड़ी है। यह मैच काफी निर्णायक होने वाला है। 

India vs South Africa 3rd T20i, Dharamshala: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबला की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी। फिलहाल यह शृंखला एक-एक की बराबरी पर खड़ी है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। ऐसे में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। प्लेइंग इलेवन में दोनों टीमों की ओर से बदलाव देखने को मिले हैं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के ऊपर सभी की नजरें होंगी।

टीम इंडिया में हुए 2 बड़े बदलाव

धर्मशाला में खेले जा रहे इस T20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस निर्णायक मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर अक्षर पटेल को बाहर किया गया है। सूर्या ने बताया कि अक्षर की तबीयत सही नहीं है, जबकि बुमराह किसी पर्सनल कारण के चलते घर गए हैं। उनकी जगह 11 में कुलदीप यादव और हर्षित राणा आए हैं।

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पर निगाहें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के ऊपर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी। दोनों का बल्ला पिछले कई मुकाबले में नहीं चला है। एक तरफ जहां सूर्यकुमार 20 T20 इंटरनेशनल मुकाबले में अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं, तो वहीं दूसरी ओर गिल के बल्ले से भी पिछली 14 इनिंग में कोई 50 नहीं निकली है। इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो T20 में भी दोनों फ्लॉप हुए हैं। ऐसे में आज उनके कंधों पर टीम इंडिया के लिए बड़ी जिम्मेदारी होगी। इनका बल्ला अगर इस मुकाबले में नहीं चलता है, तो आगे खेलने पर भी सस्पेंस बन जाएगा।

और पढ़ें- IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: धर्मशाला में बल्ले से मचेगा शोर या गेंद का चलेगा जादू?

अभिषेक शर्मा क्या आज कर पाएंगे कमाल?

वहीं पिछले दोनों मुकाबले में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला भी कुछ खास नहीं बोला है। दोनों पारियों में वह 17-17 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने शुरुआत तो काफी ताबड़तोड़ अंदाज में की लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। ऐसे में आज उनके बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ रन आने की पूरी संभावना है। अभिषेक टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। ऊपर से गिल का बल्ला भी नहीं चल रहा है, ऐसे में उनके कंधों पर पारी की अच्छी शुरुआत करने की भी जिम्मेदारी है।

टीम इंडिया प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जीतेश (शर्मा विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: एडम मारक्रम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्तब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, डेनोवन फरेरीया, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एनरिक नार्किया, रीजा हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी।

और पढ़ें- IND vs SA 3rd T20i: हार्दिक पांड्या नया इतिहास रचने से 1 कदम दूर, बल्ले-गेंद दोनों से बनेंगे योद्धा