IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। धर्मशाला में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में टीम इंडिया को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
India vs South Africa 3rd T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पहला मुकाबला कटक में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 101 रनों से जीत दर्ज की। उसके बाद न्यू चंडीगढ़ में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं, लेकिन मेहमान टीम ने मेन इन ब्लू को 51 रनो से हरा दिया। दोनों टीमों से जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है। ऐसे में अगला मैच काफी कांटेदार होने वाला है। फैंस के मन में यह सवाल हैं, कि धर्मशाला की पिच किसे मदद करेगी? बल्लेबाज या गेंदबाज किसे फायदा होगा? आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं...
धर्मशाला में पिच का मिजाज कैसा होगा?
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला में इस समय काफी ठंड का मौसम है। ऐसे में यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की पूरी संभावना है। पिछले कई मैचों का रिकॉर्ड भी कुछ ऐसा ही रहा है, जिसमें पेसर्स को विकेट मिले हैं। इसके अलावा यहां स्टेडियम काफी ऊंचाई पर बना है, जिसके चलते हवा का वेग अधिक होता है। हवा की गति अधिक होने के चलते बॉल तेजी से ट्रैवल करती है। हालांकि, यह शुरूआत के 6 ओवरों में ज्यादा देखने को मिलेगा। मिडिल ओवरों में बल्लेबाजों को फायदा हो सकता है। अब ऐसे में टॉस एक बार फिर बड़ा रोल निभाएगा।
और पढ़ें- IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार
क्या धर्मशाला में टॉस जीतना जरूरी?
टी20 क्रिकेट में ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। इसके पीछे की वजह ये होती है, कि भारत में बाद में ओस (ड्यू) आने की संभावना रहती है। ऐसा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले दोनों टी20i में देखा गया। हालांकि, दोनों में कप्तानों का फैसला गलत साबित हुआ है। कटक में मेहमान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था, लेकिन चेज करते हुए पूरी टीम 74 पर सिमट गई। उसके बाद दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने लक्ष्य का पीछा करना पसंद किया, जवाब में 51 रनो से भारत मैच हार गया। लेकिन, अब धर्मशाला में ड्यू काफी ज्यादा आती है। ऐसे में रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए कप्तान यहां भी चेज करना ही पसंद करेंगे।
भारत vs साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड आंकड़े देखें, तो अब तक दोनों के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 19 और दक्षिण अफ्रीका ने 13 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 1 दिसंबर 2006 को खेला गया था।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन
