IND vs SA 2nd T20i: दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के सामने भारतीय बल्लेबाज इतिहास बनीं बना पाए। तिलक वर्मा ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी का बुरा हाल हुआ।
India vs South Africa 2nd T20i: दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हरा दिया है। 5 मैचों की टी20i सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हो गई है। न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में दोनों टीमें आमने-सामने थीं। टीम इंडिया के सामने 215 रनों का विशाल लक्ष्य था, जिसे अफ्रीकी गेंदबाजों ने हासिल करने नहीं दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर सस्ते में चलते बने, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल खाता नहीं खोल पाए। भारतीय गेंदबाजी भी साधारण नजर आई...
साउथ अफ्रीका ने बनाया विशाल टारगेट
टॉस हारकर साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टीम ने 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने 46 गेंदों पर 195.65 की औसत से 90 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनके अलावा डेनोवन फरेरा ने 16 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 30* रनों की पारी खेली। कप्तान एडम मारक्रम ने 29 रन बनाए, जबकि ब्रेविस (14) और रीजा हेंड्रिक्स ने (8) रन बनाए।
और पढ़ें- T20 World Cup 2026 Ticket: सिर्फ ₹100 में मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट, जानें कहां से
इतिहास नहीं बना पाए टीम इंडिया के बल्लेबाज
टीम इंडिया के सामने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का मौका था, जो सफल नहीं हो पाया। भारतीय पारी 19.1 ओवर में 162 रनों पर सिमट गई। तिलक वर्मा (34 बॉल 62 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं पहुंच सका। हार्दिक पांड्या ने कोशिश की, लेकिन 23 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल 21 गेंदों पर 21 बनाकर चलते बने। अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की, मगर 8 गेंदों पर 2 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। शुभमन गिल का खाता नहीं खुला, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में जितेश शर्मा ने (17 गेंद 27 रन) प्रयास किया और रनों की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजी का हुआ बुरा हाल
न्यू चंडीगढ़ में पहला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जा रहा था। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की जमकर कुटाई हुई है। अर्शदीप ने 4 ओवर में 54 रन दिए। वहीं, बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन लुटाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 34 रन दिए। शिवम दुबे 2 ओवर में 18 रन खर्च किए। अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की, जिसमें 4 ओवर में 29 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
और पढ़ें- IND vs SA: 6 गेंदें, 7 वाइड... अर्शदीप सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
