IND vs SA 3rd T20i: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या के पास इस मैच में इतिहास बनाने का शानदार मौका है। वो गेंद और बल्ले दोनों से नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।
Hardik Pandya Upcoming T20i record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। फिलहाल 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में मेन इन ब्लू इस मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगी। पहले मुकाबले भारतीय टीम ने 101 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे में मेहमान टीम ने 51 रनों से मात दे दी। ऐसे में एक कांटे की टक्कर वाला मैच पूरी तरह लोडिंग है। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका है।
हार्दिक पांड्या इतिहास रचने से 1 कदम दूर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर हार्दिक पांड्या के पास वो इतिहास रचने का मौका है, जो आज तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही करके दिखाया है। जी हां, अगर वह इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट ले लेते हैं, तो वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लेंगे। बता दें, कि हार्दिक ने 122 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 110 इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए 99 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 8.25 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। वहीं, उनका औसत 26.82 का है।
बुमराह और अर्शदीप की क्लब में एंट्री
यदि हार्दिक पांड्या तीसरे मुकाबले में एक विकेट लेते हैं, तो उनके नाम T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कुल 100 विकेट हो जाएंगे। अभी तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ दो गेंदबाज ने यह मुकाम हासिल किया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह इस सूची का हिस्सा हैं। अब हार्दिक के पास भी दोनों गेंदबाजों की क्लब में एंट्री करने का एक शानदार मौका है। इस नए इतिहास को रचना के लिए उन्हें अफ्रीका के सिर्फ एक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनना होगा।
और पढ़ें- सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
टी20i में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह- 107, 69 इनिंग
- जसप्रीत बुमराह- 101, 79 इनिंग
- हार्दिक पांड्या- 99, 110 इनिंग
- यूजी चहल- 96, 79 इनिंग
- भुवनेश्वर कुमार- 90, 86 इनिंग
हार्दिक के पास बल्ले से भी इतिहास रचने का मौका
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए बतौर ऑलराउंडर रीड की हड्डी बने हुए हैं। जितना वह गेंद से अपनी टीम के लिए योगदान देते हैं, उतना ही वह बल्ले से भी कमाल करते हैं। उन्होंने 122 मैचों की 96 इनिंग्स में 28.10 की औसत और 141.53 की स्ट्राइक रेट से 1939 रन बनाए हैं। यदि वो अगले मुकाबले में 61 रनों की पारी खेलते हैं, तो उनके नाम 2000 रन T20 इंटरनेशनल में हो जाएंगे। इस मुकाम को हासिल करने के बाद वह टीम इंडिया के लिए एक नया इतिहास लिखेंगे।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: धर्मशाला में बल्ले से मचेगा शोर या गेंद का चलेगा जादू?
