
सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
India vs South Africa 3rd T20I: टी20 क्रिकेट में भारत के पास सलामी बल्लेबाजी के लिए कई शानदार विकल्प मौजूद हैं। संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज, जिन्होंने इस साल तीन शतक लगाए हैं, और यशस्वी जायसवाल, जिनका T20 रिकॉर्ड बेहद शानदार है।
Indian T20 Openers Debate: सवाल तो बनता है भाई... भारत के पास T20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करने के लिए कई ऑप्शन है, जिनमें कई शतकवीरों का नाम तक शामिल है। लेकिन इसके बाद भी बार-बार शुभमन गिल को मौका दिया जा रहा है। अब 14 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी संजू सैमसन की वापसी की मांग उठी। ऐसे में क्या भारतीय टीम अपनी टीम में इन शतकवीरों को मौका देगी?
शुभनन गिल vs संजू सैमसन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों T20 मुकाबले में शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप हुए। पहले मैच में वो चार रन बनाकर आउट हुए तो दूसरे मुकाबले में बिना खाता खोले ही चलता हुए। ऐसे में कहा जा रहा है कि तीसरे मुकाबले में उनकी प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह संजू सैमसन की वापसी टीम में हो सकती है। शुभमन गिल ने इस साल T20 की 14 पारियों में केवल 263 रन ही बनाएं और एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा, जबकि संजू सैमसन T20 में उनसे बेहतर फॉर्म में नजर आए और 13 मैचों में 436 रन बनाएं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं।