
India vs South Africa 5th T20i Toss: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच होने वाला है, जो दोनों टीमों के बीच काफी इंपॉर्टेंट है। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। पिछला मुकाबला लखनऊ में धुंध के चलते रद्द हो गया था। एक तरफ जहां मेन इन ब्लू सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो मेहमान टीम की नजरें बराबरी करने पर है।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर से टीम इंडिया ने बतौर ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। अभी तक शुभमन गिल को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं आए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 3 मैचों में एक भी अर्धशतक नही लगा सके। अब चोट के चलते बाहर हुए हैं, जिसके बाद संजू प्लेइंग 11 में आए हैं। ऐसे में अब सैमसन को एक अच्छी पारी खेलकर आने वाले सीरीज के लिए दावेदारी मजबूत करनी होगी, जबकि अभिषेक सीरीज का पहला अर्धशतक लगाना चाहेंगे।
और पढ़ें- IND vs SA 5th T20I: अहमदाबाद में अभिषेक शर्मा तोड़ेंगे विराट का प्रचंड रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन हैं दूर
5 मैचों की टी20i सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 101 रनों से हरा दिया था। उसके बाद अगला यानी दूसरा मैच मुल्लांपुर में हुआ, जिसमें प्रोटियाज ने धमाकेदार वापसी करके 51 रनो से मैच अपने नाम किया। मगर तीसरे मुकाबले में एक बार फिर मेन इन ब्लू ने वापसी करके विरोधी को 7 विकेट से रौंद दिया और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। अब इस मैच को अपने नाम करके सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज कब्जा करना चाहेगी।
टीम इंडिया प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: एडम मारक्रम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्तब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, डेनोवन फरेरीया, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एनरिक नार्किया, रीजा हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी।
और पढ़ें-IND vs SA 5th T20: सीरीज का फाइनल मुकाबला, अहमदाबाद में होगी आर-पार की जंग