
Shubman Gill vs Sanju Samson in T20: टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भारतीय टी20i टीम में लगातार उन्हें मौका देना और उसके बाद बल्ले से फ्लॉप होना है। वहीं, इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा रहा है, ताकि गिल को खेलने का मौका मिले। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट के कारण वो नहीं खेलेंगे। अब आगे सवाल यह उठता है कि आखिरी गिल में ऐसा क्या है, जो संजू नहीं कर सकते हैं। रिकॉर्ड के हिसाब से सैमसन आगे हैं, फिर भी क्यों बाहर हैं? आइए 3 बड़ी वजह हम आपको बताते हैं कि संजू कैसे शुभमन से बेहतर हैं...
बीते एक साल यानी 2024 वर्ल्ड कप के बाद संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोला है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर 4 इनिंग में 194.59 की स्ट्राइक रेट और 72.00 की औसत से 216 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने 2 शतक भी जड़ा था। पहले टी20i में 50 गेंदों पर 107 बनाए थे, जबकि चौथे में 56 गेंदों पर 109* रनों की पारी खेली थी। एशिया कप 2025 में भी 4 इनिंग में 132 रन बनाए थे। उनके नाम 1 अर्धशतक शामिल रहा। वहीं, शुभमन गिल एशिया कप 7 इनिंग 127 रन, ऑस्ट्रेलिया दौरा पर 5 पारी 132 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 32 रन ही बना सके हैं।
और पढ़ें-IND vs SA 5th T20: ये 5 बड़ी स्ट्रेटजी बदलते ही भारत जीतेगा सीरीज
इसके अलावा शुभमन गिल की तुलना में संजू सैमसन तेज गति से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं, जो टी20 क्रिकेट की मांग भी रहती है। गिल का करियर स्ट्राइक रेट 138.60 है, जबकि संजू का 147.41 है। वो अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को तेज शुरुआत दिला सकते हैं। दोनों खिलाड़ी यदि 6 ओवरों तक खेलते हैं, तो भारत एक बड़े स्कोर की नींव रख सकता है। मगर गिल अभी तक ऐसा करने में सफल नहीं हुए हैं। उनकी बल्लेबाजी में टाइम का काफी ज्यादा महत्व है, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से फिट नहीं बैठता है।
शुभमन गिल की तुलना में संजू सैमसन के पास छक्के जड़ने की काबिलियत काफी ज्यादा है। संजू के पास वो फायर पावर है, जो कभी भी गेंद को तारामंडल में पहुंचा सकते हैं। वहीं, गिल की बात करें तो वो ज्यादातर बाउंड्री लगाने में भरोसा रखते हैं। हालांकि, टेस्ट और वनडे की लिहाज से गिल की क्षमता काफी अधिक है, लेकिन टी20 क्रिकेट में छक्के काफी ज्यादा मायने रखते हैं। संजू ने अब तक कुल 56 छक्के मारे हैं, जबकि शुभमन के बल्ले से सिर्फ 26 निकले हैं।
और पढ़ें- IND vs SA 5th T20: सीरीज का फाइनल मुकाबला, अहमदाबाद में होगी आर-पार की जंग