
IND vs SA 5th T20: ये 5 बड़ी स्ट्रेटजी बदलते ही भारत जीतेगा सीरीज
IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर 3-1 से सीरीज जीतना चाहेगी। लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग 11 और रणनीति में कुछ बदलाव करने होंगे।
IND vs SA Analysis: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा T20 इंटरनेशनल मुकाबला 19 दिसंबर यानी कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज को 3-1 से जीतना चाहेगी, फिलहाल वो सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी 2-2 से सीरीज को खत्म करना चाहेगी। लेकिन अगर भारत ये मैच जीतना चाहती है, तो उन्हें ये पांच स्ट्रेटजी पर काम करना जरूरी है...
भारत बनाम साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11
भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी/ओटनील बार्टमैन।