India vs South Africa 2nd ODI Toss: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?

Published : Dec 03, 2025, 01:21 PM IST
India vs South Africa 2nd ODI Toss Update

सार

IND vs SA 2nd ODI Toss: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से होगी। केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, तेंबा बावुमा आज का मुकाबला खेल रहे हैं। 

India vs South Africa 2nd ODI Toss Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जा रहा है। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया खेलने उतरी है। पहला मुकाबला भारत ने 17 रन से जीता था। इस मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम के हाथ में टॉस नहीं आई है। जी हां, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। तेंबा बावुमा इस मैच मे खेल रहे हैं, टीम की कमान उनके ही हाथों में है। दक्षिण अफ्रीका में 3 बड़े बदलाव हुए थे। भारतीय प्लेइंग 11 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिले हैं।

विराट और रोहित पर होंगी फैंस की नजरें

रांची वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया था। रोहित ने जहां 57 रनों की बढ़िया इनिंग खेली थी, तो वहीं विराट ने एक यादगार शतक जमाया था। उनके बैलेंस 135 रनों के विस्फोटक पारी निकली थी, जिसमें 7 छक्के शामिल थे। वहीं, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड रोहित ने अपने नाम किया था। ऐसे में रायपुर में होने वाले इस मुकाबले में भी दोनों के ऊपर फैंस की नजरें होंगी। दोनों के कंधों पर टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच की तरह से मुकाबले में भी एक शतकीय साझेदारी दोनों से भारतीय टीम कर रही होगी। यदि इस मैच में भी विराट और रोहित का बल्ला चलता है, तो नए रिकॉर्ड्स बनेंगे।

और पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI Pitch Report: दूसरा वनडे, रायपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा सिक्का?

साउथ अफ्रीका की टीम में 3 बड़े बदलाव

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, पहले मुकाबले में भी टीम ने अच्छा परफॉर्मेंस करके दिखाया था। खासकर बल्लेबाजी में 349 रनों का पीछा करते हुए टीम 332 तक पहुंच गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी टीम में बदलाव हुए हैं। तेंबा बावुमा वापस कप्तानी के रूप में आए हैं। उनके अलावा केशव महाराज और लुंगी एनगिडी में शामिल हुए हैं। वहीं, रायन रिकल्टन, प्रनेलन सुब्रेयन और ओ बर्टमैन बाहर गए हैं। एडन मारक्रम इस मैच को बतौर बल्लेबाज खेलेंगे।

कितना टोटल टीम इंडिया के लिए होगा सेफ?

रायपुर में टीम इंडिया में सिर्फ एक मुकाबले खेले हैं, जो काफी लोग स्कोरिंग रहा था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ मुकाबला साल 2023 में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 108 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। उस मुकाबले में गेंदबाज पूरी तरह से प्रभावित नजर आए थे। ऐसे में इस मैच में भारतीय टीम को कम से कम 280 का टोटल साउथ अफ्रीका के सामने रखना होगा, क्योंकि उनकी टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बड़ा लक्ष्य चेज करने की क्षमता रखते हैं।

और पढ़ें- Rohit Sharma records alert: 'हिटमैन' 5 बड़े विश्व रिकॉर्ड के करीब, दूसरे वनडे में रच सकते हैं इतिहास

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL