Rohit Sharma Records alert: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसम्बर को रायपुर में खेला जाएगा। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 17 रनो से जीता था। रोहित शर्मा ने छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब रायपुर में 5 नए रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
IND vs SA 2nd ODI, Rohit Sharma Records: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजा था। पहले मुकाबले में उन्होंने 3 छक्के जड़कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। वो दुनिया में सबसे ज्यादा एकदिवसीय छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। वहीं, अब हिटमैन के पास दूसरे वनडे में भी नए रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है। बता दें, कि 3 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच रायपुर में कांटे की टक्कर होने जा रही है। जेएससीए में रोहित ने 57 रनो की पारी खेली थी। अब रायपुर में उनके पास 5 बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार अवसर है। आइए उनके ऊपर नजर डालते हैं...
SA के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रायपुर में होने वाले मैच में वो 4 छक्के जड़ते हैं, तो प्रोटियाज के सामने सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
20 हजार रनों का आंकड़ा छूने का मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में रोहित शर्मा के पास 20,000 रनों का आंकड़ा छूने का मौका होगा। उनके बल्ले से सिर्फ 41 रन आने बाकी हैं, उसके बाद उस बड़े आंकड़े को अपने नाम कर लेंगे। अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने 19,959 रन बनाए हैं।
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
बतौर ओपनर रोहित शर्मा के पास सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने का भी मौका है। इस बड़े मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ 1 शतक जड़ने की देरी है। ऐसा करते ही वो भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक ओपनिंग करते हुए जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल वो सचिन तेंदुलकर के साथ खड़े हैं। दोनों ने मिलकर 45-45 शतक लगाए हैं।
बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के
इसके अलावा हिटमैन के पास बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का मौका होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में वो 5 छक्के जड़ देते हैं, तो ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनेंगे। पहले ही इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और अब ओपनिंग में यह इतिहास रचने का शानदार अवसर है।
और पढ़ें- गौतम गंभीर और इन 2 खिलाड़ियों को लेकर टेंशन में BCCI, तत्काल बुला ली इमरजेंसी मीटिंग
SENA के खिलाफ 5 हजार रन बनाने वाले एशियाई
रोहित शर्मा SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) टीमों के खिलाफ 5,000 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 19 रनों की दूरी पर खड़े हैं। ऐसा करते ही वो एशिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे, जबकि भारत के लिए तीसरे बनेंगे।
रांची में भारत ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन
पहले वनडे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई भारतीय टीम ने 50 ओवर में 349 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 332 तक पहुंच सके। विराट कोहली ने 135 रनों की पारी खेली, जिसके चलते प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। कुलदीप यादव ने 4 विकेट हॉल चटकाए। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी।
और पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI Pitch Report: दूसरा वनडे, रायपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा सिक्का?
