
India vs South Africa, Kolkata Test: कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हरा दिया है। 15 साल के बाद अफ्रीकी टीम ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच अपने नाम किया है। दूसरी पारी में टीम इंडिया के सामने 124 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 93 पर सिमट गई। पहली इनिंग में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 बनाए थे, जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 189 बनाकर बढ़त हासिल की। उसके बाद भी हार का मुंह तीसरे दिन ही देखना पड़ा है। आइए हम आपको इस हार के 5 सबसे बड़े कारण के बारे में बताते हैं...
साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 159 पर समेटने के बाद भी भारतीय टीम बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल नहीं हुई। भले ही गेंदबाजी अच्छी रही, लेकिन जब बल्लेबाजी की बारी आई, तो टीम इंडिया के एक भी बल्लेबाज फिफ्टी लगाने में कामयाब नहीं हुए। दक्षिण अफ्रीका के 159 के जवाब में भारत ने 189 रन बनाए, जिसके चलते 30 रनों की बढ़त मिली। इस पारी में टीम इंडिया को कम से कम 100 की बढ़त हासिल करना चाहिए था।
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर इस मुकाबले में पूरी तरह से फेल हो गया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ। ओपनर राहुल के बल्ले से 39 रन निकले, जो पहली पारी में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा। उनके अलावा ऋषभ पंत 27, रवींद्र जडेजा 27, वाशिंगटन सुंदर 29, शुभमन गिल 4 और यशस्वी जायसवाल (बतौर ओपनर) सिर्फ 1 रन बनाए।
और पढ़ें- IND vs SA: शुभमन गिल के बिना जीतना होगा मैच, कोलकाता टेस्ट में भारत को बड़ा झटका
भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट में या साबित कर दिया, कि उनके बल्लेबाज स्पिन को खेलने में किस तरह से परेशान नजर आएंगे। जिस तरह से न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाजों ने परेशान किया था, ठीक उसी प्रकार साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों ने भी खेलने नहीं दिया। उनकी शानदार फिरकी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। हालांकि, तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को भी 3 सफलता मिली। लेकिन, असली जाल स्पिन ने बुना।
भारतीय बल्लेबाज इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज सायमन हार्मर को नहीं झेल सके। इस स्पिन गेंदबाज ने दोनों इनिंग्स में मिलाकर कुल 8 विकेट झटके। पहली पारी में 15.2 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट (वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल) लिए, जबकि दूसरी इनिंग में 14 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट (ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव) निकाले।
भारत के हार के पीछे एक और सबसे बड़ी वजह शुभमन गिल का बल्लेबाजी नहीं करना रहा। दूसरे दिन के खेल में उन्हें गर्दन में जकड़न के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा था, जिसके बाद वो बल्लेबाजी नहीं कर सके। तीसरे दिन की सुबह बीसीसीआई ने ऑफिशियल अपडेट दिया, कि वो अब इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को एक बड़े बल्लेबाज के रूप में बड़ा झटका लगा। शायद गिल होते, तो ये 30 रन बनाए जा सकते थे।
और पढ़ें- IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, साउथ अफ्रीका ने जबड़े से छीनी जीत