IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, साउथ अफ्रीका ने जबड़े से छीनी जीत

Published : Nov 16, 2025, 02:18 PM ISTUpdated : Nov 16, 2025, 02:34 PM IST
ind vs sa test

सार

India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को 30 रनों से हरा दिया है और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। दूसरी पारी में टीम इंडिया 124 रनों के पीछा करने में फेल हो गई। वहीं, आखिर कि गेंदबाजों ने कहर पाया। 

India vs South Africa: कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 30 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। एक समय ऐसा लग रहा था, कि अफ्रीका इस मुकाबले में काफी पीछे चल रही है, लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी कराई और टीम इंडिया से जीता हुआ मुकाबला छीन लिया। दूसरी पारी में भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन पूरी टीम 93 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी-बड़ी खेलने में सफल नहीं हुए। वहीं, भारत को एक और नुकसान शुभमन गिल के रूप में हुआ जो बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए।

124 का पीछा नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका ने दूसरे बारे में बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 10 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे, लेकिन टीम इंडिया के पास पहली पारी में बड़ा होने के चलते टारगेट 124 रनों का मिला। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में भी बात नहीं बल्लेबाज पूरी तरह से असफल रहे। अफ्रीकी स्पिनरों के जाल में एक के बाद एक टीम इंडिया के बल्लेबाज फंसते चले गए और 93 रन पर पारी सिमट गई। दूसरी इनिंग में सबसे ज्यादा वाशिंगटन सुंदर (31) ने बनाई। उनके अलावा अक्षर पटेल (26), रविंद्र जडेजा (18), ध्रुव जुरेल (13), ऋषभ पंत (2), केएल राहुल (1), कुलदीप यादव (1), यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खाता नहीं खुला।

अफ्रीकी स्पिनरों ने कोलकाता में बिछाया जाल

अफ्रीका के सामने इस मैच को जीतने के लिए 124 रनों के अंदर भारत को समेटना था। उसे जिम्मेदारी को उनके स्पिनरों ने बखूबी निभाया। सायमन हार्मर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा केशव महाराज और मार्को जेनसन को भी 2-2 सफलता मिली। 1 विकेट एडन मारक्रम के खाते में भी गया। पहली पारी में भी अफ्रीकी के गेंदबाजों ने कहर बरपाया था। उससे पहले भारत ने भी पहली इनिंग में कमाल की गेंदबाजी की।

और पढ़ें- India vs South Africa: शुभमन गिल आगे खेलेंगे या नहीं? नेक इंजरी के बाद बढ़ी टेंशन

पहली पारी में अफ्रीका की स्थिति लाचार

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पहली इनिंग में 55 ओवर खेल कर 159 पर ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कहर ढाया और 27 रन देकर 5 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए, जबकि एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में गई। जिसके चलते फिर कहां के बल्लेबाजी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा (31) रन एडन मारक्रम ने बनाए।

पहली पारी में भारत ने बनाई थी बढ़त

इस मैच को हरने वाली टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाई थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कहर बरपाया, लेकिन उसके बावजूद भारत बढ़त हासिल करने में कामयाब हुआ। बल्लेबाजी में राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर (29), ऋषभ पंत (27), रविंद्र जडेजा (27), अक्षर पटेल (16), ध्रुव जुरेल (14), यशस्वी जायसवाल (12), शुभमन गिल (4), कुलदीप यादव (1), मोहम्मद सिराज (1) और जसप्रीत बुमराह ने (1) रन बनाए। वहीं, अफ्रीकी गेंदबाजी में सायमन हार्मर ने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए। मार्को जेनसन के खाते में 3, केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश को 1-1 सफलता मिली।

प्लेयर ऑफ द मैच: सायमन हार्मर

और पढ़ें- IND vs SA: शुभमन गिल के बिना जीतना होगा मैच, कोलकाता टेस्ट में भारत को बड़ा झटका

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड