
Shubman Gill Injury: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले से शुभमन गिल बाहर हो गए हैं। इसका मतलब आप भारतीय टीम को बिना कप्तान के ही जीतना होगा। गिल के बाहर होने की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। कोलकाता टेस्ट में अब वह मैदान पर नजर नहीं आने वाले हैं। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही यह अपडेट फैंस को दे दी गई थी।
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल के गार्डन में जकड़न हो गई थी। यह समस्या उनकी बल्लेबाजी के दौरान हुई, जिसके बाद मेडिकल टीम ने आकर तुरंत उनकी जांच भी की। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरेंगे ने तीसरी ही गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर चौक के लिए भेज दिया, लेकिन इस दौरान उनके गार्डन में कुछ समस्या महसूस हुई। गिल काफी दर्द से परेशान नजर आ रहे थे, जिसके बाद फिजियो की टीम मैदान में आई। फिजियो ने उनकी चोट के बारे में अच्छी तरह से जांच की और फिर मामला अच्छा नहीं लगा, तो उन्हें बाहर ले जाया गया।
और पढ़ें- IND vs SA Test: पंत और जडेजा ने रचा इतिहास..., दूसरे दिन बने 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान शुभमन गिल जब गर्दन की समस्या के चलते रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर गए, तो वह सिर्फ चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। पहले दो गेंद पर उनका खाता नहीं खुला था, लेकिन तीसरी गेंद पर उन्हें चौका लगा और इस दौरान उन्हें गर्दन में जकड़न महसूस होने लगा। ऐसा लग रहा था, कि वह तीसरे दिन मैदान पर नजर आएंगे, लेकिन सुबह-सुबह ही मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दे दी, कि वह इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बनाने के बेहद करीब नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका का दूसरी पारी 153 रनों पर सिमट गई है, इसके बाद भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा गया है। पहली पारी की तरह भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी इनिंग में भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को लंबा खेलने का मौका नहीं दिया। रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक विकेट झटके।
और पढ़ें- India vs South Africa: शुभमन गिल आगे खेलेंगे या नहीं? नेक इंजरी के बाद बढ़ी टेंशन