IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। ईडन गार्डन में दूसरे दिन का खेल भी भारतीय टीम के नाम रहा है। दोनों दिनों में गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। वहीं, 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए गए हैं।
India vs South Africa, 1st Test: कोलकाता टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा है। पहली पारी साउथ अफ्रीका ने 159 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 10 विकेट खोकर 189 रन बनाए और 30 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी अफ्रीकी बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखरती हुई नजर आई और दिन का खेल समाप्त होने तक 35 ओवर के खेल में 93 रन पर 7 विकेट गिर चुके हैं। दूसरी इनिंग में अफ्रीका के पास 63 रनों की लीड है। दोनों दिन गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। दूसरे दिन भी 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए गए हैं। आइए उनके ऊपर नजर डालते हैं...
पंत ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। वो वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बल्ले से कुल 92 छक्के निकल गए हैं। उन्होंने वीरू के 91 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है। 48 मैचों की 83 इनिंग्स में ही यह कारनामा उनके बल्ले से हुआ है। सहवाग को 91 तक पहुंचने के लिए 180 पारियों का सामना करना पड़ा था।
रवींद्र जडेजा ने बनाया विकेटों का रिकॉर्ड
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वो भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। कोलकाता टेस्ट में उन्होंने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। उनसे आगे फिलहाल पहले नंबर पर रविचंद्रन अश्विन 383, दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले 350 और हरभजन सिंह ने 265 विकेट लिए हैं। भज्जी और जडेजा के बीच सिर्फ 15 विकेट का अंतर रह गया है।
पहली पारी में एक भी फिफ्टी नहीं लगने का रिकॉर्ड
इसके अलावा भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में दोनों टीमों की ओर से एक भी फिफ्टी नहीं लगने का रिकॉर्ड भी बना है। जी हां, कोलकाता टेस्ट में दोनों टीमों की ओर से पहली पारी में किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा है। इस मैच में सबसे ज्यादा 39* रन केएल राहुल ने बनाए। पहली इनिंग पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा है।
और पढ़ें- बावुमा को 'बौना' बोलना जसप्रीत बुमराह को पड़ सकता है भारी, ICC से मिलेगी इतनी बड़ी सजा
2025 में टेस्ट में जडेजा के बल्ले का जादू
बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने एक और अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनके बल्ले से 676 रन आ चुके हैं। इस मामले में उन्होंने अपनी ही टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 674 रन है। फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल हैं, जिनके बल्ले से 983 रन निकले हैं। दूसरे नंबर पर 784 रनों के साथ केएल राहुल विराजमान हैं।
बतौर ऑलराउंडर जडेजा के नाम अद्भुत रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन के खेल में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। वो 4000+ रन और 300+ विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बने हैं। फिलहाल नंबर वन पर पूर्व भारतीय दिग्ग्ज ऑलराउंडर कपिल देव का नाम आता है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5284 रन और 434 विकेट लिए हैं।
और पढ़ें- IND vs SA Test: ऋषभ पंत बने सिक्सर किंग, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग का विशाल रिकॉर्ड
