India Cricket Captain Injury : शुभमन गिल भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट में गंभीर गर्दन की चोट के कारण स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में ले जाए गए। चोट के कारण उनके आगे के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। एक्सपर्ट्स उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं।

Shubman Gill Injury Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की चोट ने टीम और फैन्स को चिंता में डाल दिया है। शनिवार की शाम को ईडन गार्डन्स में मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के दौरान गिल गंभीर गर्दन की चोट के साथ स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में ले जाए गए। गिल ने सिर्फ तीन गेंदों का सामना करते हुए चार रन पर खुद को रिटायर हर्ट कर लिया। स्लॉग-स्वीपिंग करते समय साइमॉन हार्मर से चार रन बनाने के दौरान उन्हें गर्दन में व्हिपलैश जैसी चोट महसूस हुई। तत्काल फिजियो ने उनका इलाज किया, लेकिन बाद में उन्हें सर्वाइकल कॉलर में देखा गया और उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शुभमन गिल की चोट की गंभीरता और टीम की चिंता

शनिवार की देर शाम गिल को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में ले जाते हुए देख कर चोट की गंभीरता पर और सवाल उठे। बॉलिंग कोच मोर्न मोर्केल ने इसे 'बुरी नींद की वजह' बताया और कहा कि गिल का मल्टी-फॉर्मेट शेड्यूल इसका कारण नहीं है। 'हमें पहले यह पता लगाना होगा कि गर्दन में जकड़न कैसे हुई। शायद यह सिर्फ बुरी नींद थी। गिल बेहद फिट हैं और अपनी देखभाल करते हैं। यह सिर्फ समय का दुर्भाग्य है।'

शुभमन गिल लगातार मैच खेल रहे

गिल इस साल इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में भारत की कप्तानी करने के बाद से लगातार खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की व्हाइट-बॉल सीरीज खत्म होते ही वे टीम से जुड़ गए थे और उनके पास ज्यादा आराम का समय नहीं था। इस कारण भी गर्दन में समस्या हो सकती है।

BCCI की प्रतिक्रिया और आगे खेलेंगे या नहीं?

BCCI ने बयान जारी कर कहा, 'शुभमन गिल की गर्दन में स्पैज्म है और उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम मॉनिटर कर रही है। उनके मैच खेलने का फैसला उनकी रिकवरी प्रोग्रेस के आधार पर लिया जाएगा।' इस चोट ने भारत के लिए पहले टेस्ट में रणनीति को प्रभावित किया है और फैन्स को दिन तीन के लिए उम्मीद और चिंता दोनों में डाल दिया है। मैच का जल्दी खत्म होना अब ज्यादा संभावना बनता दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें- IND vs SA Test: पंत और जडेजा ने रचा इतिहास..., दूसरे दिन बने 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें-IND vs SA Test: ऋषभ पंत बने सिक्सर किंग, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग का विशाल रिकॉर्ड