
IND W vs SL W Pitch Report, 3rd T20i: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20i सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। ग्रीन फील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है, ऐसे में इस मैच को अपने नाम करके कप उठाना चाहेगी। जीत की हैट्रिक के साथ श्रीलंकाई महिला टीम का सुपड़ा साफ हो जाएगा। पहले टी20 में इंडिया ने 8 और दूसरे में 7 विकेट से जीत दर्ज की। दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स टीम के लिए चिंता का सबब हैं। दोनों का फिटनेस काफी अहम रोल निभाएगा। आइए मैच से पहले पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं...
ग्रीन फील्ड स्टेडियम तिरुवनंतपुरम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं होती है। जिस तरह से पहले दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने बल्ले से धमाल मचाया, उस लिहाज से तीसरे मुकाबले में थोड़ी चुनौती हो सकती है। हालांकि, इस ग्राउंड पर ओस आने की संभावना भी काफी अधिक रहती है। ऐसे में एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना ही पसंद करेंगी। लक्ष्य का पीछा करना बाद में आसान हो जाता है। पहली बार यहां महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जा रहा है।
और पढ़ें- शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना ने सभी पोस्ट डिलीट किए, ये तस्वीर भी अब नहीं दिखेगी…
तिरुवनंतपुरम के मैदान में कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 2 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को भी 2 में जीत मिली है। वहीं, टॉस जीतकर 2 बार टीम विजय हुई है। टॉस हारकर 2 बार जीत मिली है। इस हिसाब से देखा जाए, तो अब तक बराबरी का खेल रहा है। इस ग्राउंड का हाईएस्ट स्कोर 235/4, जबकि हाईएस्ट चेज 173/2 है। प्रति विकेट औसत रन 25.88, प्रति ओवर औसत रन 8.49 और पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर 145 है।
भारतीय महिला टीम संभावित प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरनी।
श्रीलंका महिला टीम संभावित प्लेइंग 11: वी गुणारत्ने, चमारी अट्टपट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, एचएम समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहरी, के नूतन, मल्की मडारा, आई रणवीरा, काव्या क्विंदी, एस गिमहानि
और पढ़ें- IND W vs SL W: सिर्फ 28 रन दूर स्मृति मंधाना, मिताली राज के खास क्लब में होंगी शामिल