Smriti Mandhana 10000 Runs: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच 26 दिसंबर, शुक्रवार के दिन तीसरा T20 इंटरनेशनल खेला जाएगा। इस मैच में स्मृति मंधाना इतिहास रच सकती हैं।
India vs Sri Lanka Women T20I: इस समय भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। तीसरा मुकाबला आज शाम 7:00 भारतीय समयानुसार तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना पर होगी। स्मृति मंधाना इस मैच में अगर 28 रन भी बना लेती है, तो वो इतिहास रच सकती हैं। आइए आपको बताते हैं स्मृति मंधाना के इस अपकमिंग रिकॉर्ड के बारे में...
मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब मंधाना
स्मृति मंधाना अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 279 मैचों में 9972 रन बना चुकी हैं, जिसमें टेस्ट, वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट शामिल है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में अगर वो 28 रन बना लेती हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय पूर्व महिला कप्तान मिताली राज है, जिन्होंने 333 इंटरनेशनल मैच में 10868 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना अब तक के अपने क्रिकेट करियर में 117 वनडे में 5322 रन बना चुकी हैं। इसके अलावा 7 टेस्ट मैच में उनके नाम 629 रन है, वहीं 149 T20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4221 रन है।
और पढ़ें- Smriti Mandhana: क्रिकेट की दुनिया के बाहर कैसी दिखती हैं स्मृति मंधाना
10000 रन बनाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी
स्मृति मंधाना 28 रन बनाते ही इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन जाएगी। उनसे पहले मिताली राज ने 10868 रन, सूजी बेट्स ने 10662 रन और शार्लोट एडवर्ड्स ने 10273 रन अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड, बनीं भारत की नंबर-1 महिला बल्लेबाज
श्रीलंका से 2-0 से आगे चल रही है भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम इस समय शानदार लय में नजर आ रही है। श्रीलंका के खिलाफ अब तक खेले गए 2 T20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को जीत मिली है। दूसरे मैच में स्मृति मंधाना के जल्दी आउट होने के बाद शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारत ने 11.5 ओवर में ही इस मैच को अपने नाम किया था। कुछ ऐसी ही उम्मीद अब भारतीय महिला टीम से तीसरे मुकाबले में भी होगी, जिसे जीत कर वो निर्णायक बढ़त बनाना चाहेगी।
