Smriti Mandhana Record: महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी शुरुआत करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत के लिए वह ऐसा करने वाली पहले बल्लेबाज बन चुकी हैं। उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा।
Smriti Mandhana, Women World Cup 2025 Final: महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में स्मृति मंधाना का बल्ला गरज रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली वर्मा के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी है। नवी मुंबई में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान स्मृति ने बल्ले से रन बनाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को एक लाजवाब शुरुआत देने के साथ उन्होंने वूमेंस क्रिकेट में नया इतिहास रचा है।
विमेंस वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना ने एक नया रिकॉर्ड बनाकर भारतीय क्रिकेट के लिए इतिहास रच दिया है। वह अब महिला वनडे विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ चुकी हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है। मिताली ने साल 2017 विमेंस ODI वर्ल्ड ने वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे। अब उनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए स्मृति आगे निकल गई हैं। साल 2025 का वर्ल्ड कप पूरी तरह से उनके नाम रहा है।
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना का धमाल
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं। फाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में उनके बल्ले से 389 रन निकले हैं। उनके बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में एक शानदार शतक निकला था। उस मैच में 109 रनों की मैच विनिंग पारी निकली थी। उससे पहले भी लगातार दो अर्धशतक लगाकर वो आई थीं। फाइनल में स्मृति का बल्ला चल रहा है। यदि वो एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब होती हैं, तो मोस्ट रन स्कोरर इस टूर्नामेंट में बन सकती हैं।
और पढ़ें- मोगा की गलियों से वर्ल्ड कप फाइनल तक: इतिहास बनाने से सिर्फ एक कदम दूर हरमनप्रीत कौर
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट स्मृति के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर वन पर हैं। 8 मैचों की 8 पारियों में 67.17 की औसत से 470 रन बना चुकी हैं। सेमी फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 170 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ भी पिछले ग्रुप स्टेज मुकाबले में एक महत्वपूर्ण पारी खेल चुकी हैं। ऐसे में स्मृति को पहले इसे आगे निकलना होगा और फिर उम्मीद करनी होगी, कि इनका बाला ज्यादा ना चले।
और पढ़ें- INDW vs SAW Final, Women's WC 2025 Live: गरज रहा शेफाली-स्मृति का बल्ला, भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत
