
Independence Day India Cricket Record: भारत में क्रिकेट का फीवर एक अलग लेवल पर होता है। लोग क्रिकेट में भारत की जीत को त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं और जब ये जीत स्वतंत्रता दिवस पर मिली हो, तो इसके मायने और ज्यादा हो जाते हैं। इसी कड़ी में आइए आज जानते हैं भारत के उन मुकाबले के बारे में जो उन्होंने 15 अगस्त के दिन खेले। इनमें से कितने मैच में भारत को जीत मिली, कितने में हार का सामना करना पड़ा, आइए जानें सारी डिटेल्स...
भारत ने 15 अगस्त पर अब तक कुल 6 क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल दो में जीत मिली है। तीन मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहा।
और पढे़ं- फौजी पिता, क्रिकेटर बच्चे: इन 6 खिलाड़ियों के पिता रह चुके हैं भारतीय सेना में अफसर
आजादी के बाद भारत ने सबसे पहले 15 अगस्त 1952 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला। 14 से 19 अगस्त तक तक चला ये मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 336 रन बनाए थे, जबकि भारत 98 रनों पर आउट हो गया था। बारिश के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ा था।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 14 अगस्त 2001 से टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। हालांकि, इस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका ने 362 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत 180 रन बनाकर ढेर हो गया और श्रीलंका को केवल 6 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना कोई भी विकेट गवाएं 10 विकेट से जीत लिया।
ये भी पढे़ं- सितंबर से दिसंबर 2025 तक टीम इंडिया का कंप्लीट शेड्यूल, 6 वनडे, 13 T20I और 4 टेस्ट
इसके बाद भारत ने 15 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 148 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 486 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में भारत ने केवल 94 रन बनाए और ऑल आउट हो गया, जबकि इंग्लिश टीम ने 244 रनों से ये मैच जीत लिया।
साल 2015 में 12 से 15 अगस्त तक चले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 183 रन बनाए, जवाब में भारत ने 365 रन बनाए। दूसरी पारी में श्रीलंका ने 367 रन बनाए और टीम इंडिया को 176 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन भारत 112 रनों पर ऑल आउट हो गया, जिससे 63 रनों से श्रीलंका ने ये मैच जीत लिया।
2019 से स्वतंत्रता दिवस पर भारत की जीत का सिलसिला शुरू हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 35 ओवर के इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 241 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 32.3 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 114 रन बनाए थे।
15 अगस्त पर आखिरी बार साल 2021 में भारत और इंग्लैंड का आमना सामना टेस्ट मैच में हुआ। जिसकी शुरुआत 12 अगस्त 2021 को हुई थी। लॉर्ड्स में हुए इस यादगार मैच को भारतीय टीम ने 151 रनों से जीत लिया। यह स्वतंत्रता दिवस पर उनकी दूसरी जीत थी।