Women Asia Cup T20: यूएई को भी भारतीय महिला टीम ने 78 रन से रौंदा

Published : Jul 21, 2024, 07:01 PM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 08:05 PM IST
Team INDIA Women

सार

एशिया कप टी20 में भारतीय महिला टीम के जीत का सफर जारी है। रविवार को हुए टीम इंडिया ने यूएई टीम को हराकर अपना दूसरा मैच भी जीत लिया। 

Women Asia Cup T20: महिला एशिया कप T20 में भारतीय टीम के जीत का सफर लगातार जारी है। पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने वाली महिला टीम इंडिया ने रविवार को यूएई पर 78 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने शानदार अर्धशतक लगाए। आतिशी बल्लेबाजी करने वाली ऋचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

श्रीलंका के दांबुला में चल रहे महिला एशिया कप टी20 टूनार्मेंट में रविवार को भारत और यूएई के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाया। सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। शेफाली वर्मा ने 18 गेंदों में तेजी से 37 रन बनाएं। इसमें पांच चौका और एक सिक्सर शामिल रहा। स्मृति मंधाना ने एक चौका और एक छक्का की सहायता से 13 रन बनाए। दयालम हेमलता ने 2 रन बनाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में एक सिक्सर और 7 चौक्कों की सहायता से 66 रन बनाएं। हरमनप्रीत रन आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिक्स ने 14 रन बनाए। ऋचा घोष ने आतिशी पारी खेली। 29 गेंदों का सामना करते हुए ऋचा ने 12 चौक्कों और एक सिक्सर की सहायता से नाबाद 64 रन बनाया। कविशा इगोडगे ने दो विकेट चटकाए। समायरा धरनीधरका और हीना होतचंदानी ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य तक न पहुंच सकीं यूएई टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक न सके। एशा ओज़ा और कविशा इगोडगे को छोड़कर कोई बल्लेबाज रन न बना सका। सलामी बल्लेबाज एशा ओज़ा ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए। इसमें पांच चौके और एक सिक्सर शामिल था। दूसरी सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश महज 4 रन ही बना सकीं और रेणुका सिंह की गेंद पर हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट हो गई। रिनिता रजिथ ने 7 रन बनाया तो समायरा धरनीधरका ने 5 रन बनाया। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरी कविशा इगोडगे ने 32 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 40 रन बनाएं और अंत तक आउट नहीं हुईं। कविशा ने 3 चौके और एक सिक्सर लगाया। खुशी शर्मा ने 10 रन बनाया। हीना होतचंदानी ने 8 रन तो रितिका रजिथ ने 6 रन बनाया। दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए तो रेनुका सिंह, तनुजा कंवर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें:

हिंसा और आगजनी के बीच बांग्लादेश में कैसे होगा टी20 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन?

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL